UP Chunav 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 2017 से अभी तक यूपी सरकार (UP Government) के सभी काम और उपलब्धियों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव (UP Election 2022) को लेकर विपक्ष के पास कोई मुद्दा है ही नहीं. जब यूपी संकट (Coronavirus) में था, तब कोई भी विपक्षी दल लोगों की मदद करने के लिए मैदान में नहीं आया...
Trending Photos
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले सभी दल एक दूसरे पर हमलावर हैं और जनता को अपनी ओर करने की कोशिश में लगे हैं. इसको लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी बेहद उत्साह में दिख रहे हैं. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था का महोत्सव है. भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से ही जनता की सेवा करने की ठान रखी है और सेवा भाव को शीर्ष पर रखा है. कोरोना काल के दौरान पीएम मोदी (Narendra Modi) के निर्देशानुसार राज्य के हर कोने में जी-जान से काम किया है. यह बात उन्होंने शनिवार को लखनऊ में दूरदर्शन (Doordarshan) के यूपी कान्कलेव (UP Conclave) को दौरान कही.
UP Chunav 2022: निषाद पार्टी का बड़ा ऐलान, 24 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, जानें क्या है प्लानिंग
कोरोना में विपक्षी दलों का नहीं था अता-पता
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2017 से अभी तक यूपी सरकार के सभी काम और उपलब्धियों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर विपक्ष के पास कोई मुद्दा है ही नहीं. जब यूपी संकट में था, तब कोई भी विपक्षी दल लोगों की मदद करने के लिए मैदान में नहीं आया. चाहे भाई-बहन हों, चाचा-भतीजा हों या बुआजी की पार्टी हो, दोनों लहरों में इन लोगों का अता-पता नहीं चला.
हर जिले में भरपूर ऑक्सीजन
वहीं, सीएम योगी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दो लहरों के बाद अब तीसरी लहर के लिए प्रदेश पूरी तरह से तैयार है. राज्य का हर जिला ऑक्सीजन में आत्मनिर्भरता के टारगेट को पूरा कर चुका है.
Election 2022 Dates: उत्तर प्रदेश में कब होंगे चुनाव! EC आज करेगा तारीखों का ऐलान
बेरोजगारी दर घटकर रह गया 4 फीसदी
इसके अलावा, बेरोजगारी को लेकर सीएम योगी ने कहा कि 2016-17 में उत्तर प्रदेश में 18 फीसदी बेरोजगारी थी जो अब घटकर 4 प्रतिशत रह गई है.
पिछली सरकारों में नहीं थी संवेदना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले जब कोई मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनता था तो अपने घर-परिवार के बारे में सोचा करता था. लेकिन, ऐसा पहली बार देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के लिए पूरा देश ही एक परिवार है. साल 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में भुखमरी देखी जा सकती थी, लेकिन भाजपा सरकार में 15 करोड़ गरीबों को और हर जरूरतमंद को मुफ्त राशन की सुविधा मिल रही है. पिछली सरकारें कभी भी प्रदेश के विकास को लेकर संवेदनशील नहीं थीं.
राम मंदिर आंदोलन के शहीदों का बनेगा स्मारक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण जारी है. इसे पूरा होने दीजिए. इसके बाद राम जन्मभूमि के लिए शहीद होने वालों का भव्य स्मारक बनवाया जाएगा. सीएम ने कहा कि हनुमान और कालनेमि दोनों ही राम का नाम लेते थे. लेकिन, रामभक्तों और कालनेमियों की पहचान करना जनता को बखूबी आता है. सीएम ने कहा कि जो हमारे देश की परंपरा और संस्कृति नष्ट करने आए थे, आज उनका ही नामोनिशान यहां नहीं है.
WATCH LIVE TV