UP Chunav 2022: निषाद पार्टी का बड़ा ऐलान, 24 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, जानें क्या है प्लानिंग
Advertisement

UP Chunav 2022: निषाद पार्टी का बड़ा ऐलान, 24 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, जानें क्या है प्लानिंग

संजय निषाद (Sanjay Nishad)  का कहना है कि उनका 150-160 सीटों पर निषाद वोट सुरक्षित है. उन्हें उम्मीद है कि साल 2022 में उन्हीं की सरकार बनेगी. इसी के साथ निषाद ने कहा कि जब वह पावर में होंगे तो अधिकारी भी सही हो जाएंगे.

UP Chunav 2022: निषाद पार्टी का बड़ा ऐलान, 24 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, जानें क्या है प्लानिंग

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले निषाद पार्टी (Nishad Party) के मुखिया डॉ. संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने यह ऐलान कर दिया है कि वह प्रदेश की 24 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले हैं. उनका कहना है कि वह जल्द ही सीटों पर उतरने वाले उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निषाद ने यह बात कही है. बता दें कि, यूपी में निषाद पार्टी बीजेपी के सहयोगी दल के रूप में आगे आई है.

Election 2022 Dates: उत्तर प्रदेश में कब होंगे चुनाव! EC आज करेगा तारीखों का ऐलान

इतनी सीटों पर निषाद वोट सुरक्षित हैं
संजय निषाद का कहना है कि उनका 150-160 सीटों पर निषाद वोट सुरक्षित है. उन्हें उम्मीद है कि साल 2022 में उन्हीं की सरकार बनेगी. इसी के साथ निषाद ने कहा कि जब वह पावर में होंगे तो अधिकारी भी सही हो जाएंगे. संजय निषाद का कहना है कि इनमें बीजेपी के मुद्दे भी शामिल किए गए हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news