उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) फिर से मुश्किलों में पड़ती हुई नजर आ रही है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैंडिडेट्स को UPTET 2021 की परीक्षा एक बार फिर स्थगित होने का डर सता रहा है.
Trending Photos
UPTET 2021 Exam: देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर पैर पसार रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) फिर से मुश्किलों में पड़ती हुई नजर आ रही है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कैंडिडेट्स को 23 जनवरी को प्रस्तावित UPTET 2021 की परीक्षा एक बार फिर स्थगित होने का डर सता रहा है. हालांकि, शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में अभी कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. गौरतलब है कि बीते दिनों ही सीएम योगी ने कोविड के खतरे को देखते हुए प्रदेश भर के 10वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है.
कोरोना के चलते परीक्षा करना बड़ी चुनौती
योगी सरकार ने कोविड संक्रमण के मद्देनजर रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया है. ऐसे में अगर यूपी सरकार व परीक्षा नियामक प्राधिकारी 23 जनवरी को परीक्षा आयोजित कराते हैं, तो यह एक बड़ी चुनौती साबित होगी. कोरोना संक्रमण के मामले नियंत्रण में नहीं आते हैं, तो प्रशासन एग्जाम की डेट एक बार फिर बढ़ा सकता है. ऐसा कोई भी अपडेट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी हो सकता है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
सिर्फ Free Smartphone Tablet ही नहीं, योगी सरकार युवाओं को ये सुविधाएं भी देगी मुफ्त
कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
इससे पहले UPTET 2021 का आयोजन 28 नवंबर 2021 को होना था, लेकिन पेपर लीक (UPTET-Paper Leak) होने के कारण एग्जाम निरस्त कर दिया गया था. जिसके बाद 23 जनवरी, परीक्षा की नई डेट घोषित की गई. अभ्यर्थियों को दोबारा हो रही परीक्षा का प्रवेश पत्र नए सिरे से भेजा जाएगा. कैंडिडेट्स को नए एडमिट कार्ड (UPTET Admit Card) डाउनलोड करने होंगे. पुराने प्रवेश पत्र मान्य नहीं होगा. पुराने एडमिट कार्ड के साथ कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा इस बार परीक्षा केंद्र 15 प्रतिशत तक कम हो सकते हैं. बता दें कि यूपीटीईटी 2021 का एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2022 को जारी किया जाएगा.
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर, घर बैठे करें अप्लाई
20 लाख से ज्यादा लोगों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
UPTET 2021 परीक्षा के लिए 21.65 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही थी. 28 नवंबर को होने वाली इस परीक्षा का समय पेपर 1 के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक था और पेपर 2 के लिए दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने के चलते पहली पाली शुरू होने के कुछ देर बाद ही एग्जाम रद्द कर दिया गया था.
WATCH LIVE TV