समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को 'समाजवादी इत्र' नाम का एक परफ्यूम लॉन्च किया.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनावी मंच सज चुका है. जनता के बीच भी चुनावी माहौल नजर आने लगा है. चाक-चौराहों पर सियासी चर्चाएं जोरों पर हैं. इस बीच राजनीतिक पार्टियां भी तरह-तरह की पैंतरेबाजी में जुट गई हैं. तल्ख बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. जनता को लुभाने और मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए राजनीति दल हथकंड़े अपना रहे हैं. अब यूपी चुनाव में 'राजनीतिक इत्र' की एंट्री हो गई है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को 'समाजवादी इत्र' नाम का एक परफ्यूम लॉन्च किया. समाजवादी पार्टी के विधानपरिषद सदस्य पुष्पराज जैन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'समाजवादी इत्र' से 2022 में उत्तर प्रदेश से नफरत खत्म हो जाएगी. जाहिर है उनका निशाना भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार पर था.
मायावती का CM योगी पर तंज: मेरा भी परिवार नहीं, लेकिन मैं सर्वजन के लिए काम करती हूं
2024 में लॉन्च करेंगे एक और इत्र
अखिलेश ने जिस 'समाजवादी इत्र' को लॉन्च किया उसे कन्नौज से समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन की पत्नी पम्मी जैन ने तैयार किया है. उनका कहना है कि इसे तैयार करने में 4 महीने का समय लगा. दो वैज्ञानिकों ने इस परफ्यूम को तैयार किया है. पम्मी जैन के मुताबिक इस परफ्यूम में कश्मीर से कन्याकुमारी तक के 22 प्राकृतिक इत्र का प्रयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि एक और परफ्यूम तैयार की जा रही है, जिसे 2024 में लॉन्च किया जाएगा.
समाजवादी इत्र से बढ़ेगा भाईचारा
सपा एमएलसी ने कहा कि इस परफ्यूम का इस्तेमाल करने वालों को समाजवाद की सुगंध महसूस होगी. इसे लगाने से भाईचारा बढ़ेगा. उन्होंने भाजपा और मोदी-योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस परफ्यूम में 22 तरह के प्राकृतिक इत्र का इस्तेमाल इसलिए किया गया है ताकि देश में फैली नफरत को खत्म किया जा सके.
शिवपाल बोले- सपा-प्रसपा का गठबंधन होगा या विलय, अखिलेश को जो निर्णय लेना है जल्द लें
कन्नौज को इत्र नगरी भी कहते हैं
आपको बता दें कि अखिलेश यादव पहली बार कन्नौज से ही सांसद चुने गए थे. बाद में उनकी पत्नी डिंपल यादव कन्नौज की सांसद बनीं, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें भाजपा के सुब्रत पाठक के हाथों हार का सामना करना पड़ा. कन्नौज को इत्र नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां बने इत्र विश्व प्रसिद्ध हैं.
WATCH LIVE TV