UP Board Paper Leak: अखिलेश यादव का तंज, 'जानबूझ कर परीक्षा पूरी नहीं होने देती सरकार'!
Advertisement

UP Board Paper Leak: अखिलेश यादव का तंज, 'जानबूझ कर परीक्षा पूरी नहीं होने देती सरकार'!

UP Board Paper Leak: इस मामले को लेकर विपक्ष बीजेपी सरकार को साधने की कोशिश कर रहा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. अखिलेश यादव ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा है, "उप्र भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है..."

UP Board Paper Leak: अखिलेश यादव का तंज, 'जानबूझ कर परीक्षा पूरी नहीं होने देती सरकार'!

Akhilesh Yadav on UP Board Paper Leak: 30 मार्च को यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का पेपर लीक होने से पूरे प्रदेश में खलबली मच गई है. सरकार और प्रशासन ने 24 जिलों में पेपर रद्द कराया है और अब मामले में जांच चल रही है. बाकी 51 जिलों में सामान्य रूप से 2.00 बजे परीक्षा चालू हो गई है.

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
वहीं, इस मामले को लेकर विपक्ष बीजेपी सरकार को साधने की कोशिश कर रहा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. अखिलेश यादव ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा है, "उप्र भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है. युवा कह रहे हैं कि रोज़गार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है. भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफ़िया पर दिखाने के लिए सही, काग़ज़ का ही बुलडोज़र चलवा दे."

fallback

WATCH LIVE TV

Trending news