Aligarh News: सेल्फी लेने के दौरान एक किशोरी के चमड़ी समेत बाल उखड़ गए. जिसे दिल्ली रेफर किया गया है.
Trending Photos
Aligarh News: अलीगढ़ के मामूभंजा क्षेत्र में उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया, जब अग्रसेन जयंती के मौके पर निकल रही शोभायात्रा के दौरान एक किशोरी अपने परिवार के साथ मोबाइल कैमरे से सेल्फी खींच रही थी. तभी शोभायात्रा में शामिल एक डोले में लगे जनरेटर के पंखे में किशोरी के बाल फंस गए. जिसके चलते सिर के पूरे बाल चमड़ी समेत उखड़ गए. किशोरी को आनन-फानन में विष्णुपुरी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद, घायल किशोरी को दिल्ली रेफर कर दिया गया है.
अग्रसेन जयंती में शोभायात्रा के दौरान हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामूभांजा निवासी अमित अग्रवाल की मीरुमल प्याऊ पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान है. उनकी 13 वर्षीय बेटी आरुषि डीएस बाल मंदिर में पढ़ती है. रविवार की रात को अग्रसेन जयंती पर निकली शोभायात्रा का स्वागत करने के लिए मामूभांजा में नवीन प्रेस के सामने मंच बनाया गया था. यहां स्वागत के दौरान आरुषि मंच से नीचे उतर आई और अपनी व अपने परिवार के साथ मोबाइल कैमरे से फोटो व सेल्फी खींचने लगी.
जनरेटर में जाल न होने की वजह से हुआ हादसा, चमड़ी समेत उखड़ गए बाल
शोभायात्रा में शामिल एक डोले में जनरेटर के पंखे पर कोई जाल नहीं लगा था. जिसकी वजह से आरुषि के बाल इसी पंखे की चपेट में आ गए. उसके सिर के बाल माथे से लेकर गर्दन तक व कुछ दोनों कानों के हिस्से चमड़ी समेत उखड़ गए. चीख-पुकार सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद बच्ची को विष्णुपुरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां करीब 3 घंटे तक प्राथमिक उपचार चला. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते बच्ची के परिजन उसे लेकर दिल्ली रवाना हो गए.
बता दें, इससे पहले भी सेल्फी लेने के दौरान हादसों के मामले सामने आते रहे हैं. जहां लोगों को जान तक गंवानी पड़ी है.