सामूहिक विवाह में सज-संवर कर पहुंची दुल्हन, बहुत देर किया इंतजार, लेकिन नहीं आया दूल्हा...
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1045979

सामूहिक विवाह में सज-संवर कर पहुंची दुल्हन, बहुत देर किया इंतजार, लेकिन नहीं आया दूल्हा...

जानकारी के अनुसार, जगदीशपुर के बाजार शुकुल क्षेत्र की रहने वाली गुड़िया का आज जगदीशपुर ब्लॉक पर आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह होना था. गुड़िया ने हाथ पीले होने के लिए काफी सपने सजा रखे थे. करीब 6 महीने पहले उसकी शादी के लिए रजिस्ट्रेशन भी हुआ था, लेकिन आज जब मंडप में दूल्हा नहीं पहुंचा तो उसके सारे अरमानों पर पानी फिर गया...

सामूहिक विवाह में सज-संवर कर पहुंची दुल्हन, बहुत देर किया इंतजार, लेकिन नहीं आया दूल्हा...

अमेठी: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान शनिवार को अमेठी में मंत्री सुरेश पासी की विधानसभा जगदीशपुर में हड़कंप मच गया. दरअसल, यहां एक दूल्हा मंडप छोड़कर भाग गया. हालांकि, दुल्हन के परिवारीजनों का कहना है कि दूल्हा परदेस में है, वह आया ही नहीं था और अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दिए बगैर दुल्हन को बुला लिया. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि दूल्हा आया था, काफी देर बैठा, लेकिन फिर उठकर चला गया. उधर बहुत समय तक इंतजार करने के बाद दुल्हन नाराज होकर बैरंग लौट गई है.

लोहे की नहीं, बल्कि इस धातु की बनी होती हैं रेल की पटरियां, इसलिए नहीं लगता जंग, जानें साइंस

6 महीने पहले हो गया था रिजस्ट्रेशन
जानकारी के अनुसार, जगदीशपुर के बाजार शुकुल क्षेत्र की रहने वाली गुड़िया का आज जगदीशपुर ब्लॉक पर आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह होना था. गुड़िया ने हाथ पीले होने के लिए काफी सपने सजा रखे थे. करीब 6 महीने पहले उसकी शादी के लिए रजिस्ट्रेशन भी हुआ था, लेकिन आज जब मंडप में दूल्हा नहीं पहुंचा तो उसके सारे अरमानों पर पानी फिर गया. लाल जोड़े में सजी-संवरी अकेली बैठी दुल्हन काफी समय तक दूल्हे राजा की राह देखती रही. बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का रजिस्ट्रेशन पहले होता है और शादी से पहले वर पक्ष एवं कन्या पक्ष को सूचना दी जाती है.

सोना-चांदी की कीमत में आया उछाल, जानें क्या हैं आज के Gold-Silver Rate

दूल्हे के वहां बैठे होने की फोटो भी है
इस बाबत जगदीशपुर ब्लॉक के बीडीओ कृष्ण कांत शुक्ला ने बताया कि दो ब्लॉक जगदीशपुर और बाजार शुकुल का यहां पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम हो रहा है. इसमें कुल 40 जोड़े आए हैं. इसमें जगदीशपुर के 28 और बाजार शुकुल के 12 जोड़े शामिल हुए हैं. उन्होंने बताया कि लड़का पहले बैठा था और अचानक उठकर चला गया. लड़की अकेले बैठी रही. उन्होंने कहा कि यहां लड़के के बैठे होने की फोटोग्राफ भी हम लोगों ने रखी है.

WATCH LIVE TV

Trending news