अंकुश राजा ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिसियल अकाउंट पर इसका लिंक शेयर करते हुए लिखा "आ गया बहुत ही प्यारा सांग "इहे बतिया बोलेलु जब जान। एक बार जरूर सुनें। अपना प्यार आशीर्वाद दें."
Trending Photos
लखनऊ: भोजपुरी फिल्मों और म्यूज़िक इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर सिंगर एक्टर अंकुश राजा के गाने सुपर हिट होने की गारंटी माने जाते हैं. उन की इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग है कि उनके गाने तुरन्त मिलियन क्लब में शामिल हो जाते हैं. अंकुश राजा का नया भोजपुरी Song "इहे बतिया बोलेलु जब जान रिलीज होते ही बवाल मचा रहा है.
आदित्य फिल्म्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ अंकुश राजा का यह खूबसूरत गीत लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. गाने के व्यूज का आकंड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. अंकुश राजा ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिसियल अकाउंट पर इसका लिंक शेयर करते हुए लिखा है "आ गया बहुत ही प्यारा Song "इहे बतिया बोलेलु जब जान। एक बार जरूर सुनें। अपना प्यार आशीर्वाद दें."
अंकुश राजा के इस नए Song का अभी सिर्फ ऑडियो आउट हुआ है, जल्द वीडियो भी रिलिज होगा. अंकुश राजा ने इसे बेहद शानदार अंदाज में गाया है. गाने में अंकुश राजा की विशेष शैली साफ नजर आ रही है. अंकुश के साथ इस क्लासिक गाने में शिल्पी राज की आवाज भी बेहद खूबसूरत है. अंकुश राजा के इस गीत का कॉन्सेप्ट बहुत यूनिक है.
यह गाना एकदम अलग अंदाज में संगीतबद्ध किया गया है जिसे दर्शक एन्जॉय कर रहे हैं. इस सुपरहिट गाने को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने गाया है. गीत लिखा है आर आर पंकज ने, जबकि गाने का म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ने. प्रोड्यूसर राजेश जी, वीडियो डायरेक्टर पंकज सोनी हैं. गार्जियन लखन बाबा हैं.
WATCH LIVE TV