Astrology: 5 राजयोग से इन चार राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत-बरसेगा पैसा! 700 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1599731

Astrology: 5 राजयोग से इन चार राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत-बरसेगा पैसा! 700 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग

Astrology, Five Rajyoga:  ग्रह-नक्षत्रों की चाल में होने वाला बदलाव सभी 12 राशियों पर भी प्रभाव डालता है. करीब 700 साल बाद ऐसे 5 राजयोग बनने जा रहे हैं, जिनमें चार राशियों की लॉटरी निकलनी वाली है. जानिए इनके बारे में. 

Astrology: 5 राजयोग से इन चार राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत-बरसेगा पैसा! 700 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग

Astrology, Five Rajyoga: वैदिक ज्योतिष शास्त्र को गणितीय शास्त्र माना जाता है. इसकी गणना के जरिए ग्रहों-नक्षत्रों के बदलाव, उनकी चाल आदि के बारे में  पता लगाने के साथ ही इसके लोगों पर होने वाले सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव की गणना भी जाती है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल में होने वाला बदलाव सभी 12 राशियों पर भी प्रभाव डालता है. करीब 700 साल बाद ऐसे 5 राजयोग बनने जा रहे हैं, जिनमें चार राशियों की लॉटरी निकलनी वाली है.

कौन-कौन से बन रहे राजयोग
इन संयोग के चलते चार राशियों को खास लाभ होने वाला है. जिसने मान सम्मान में वृद्धि के साथ ही धनलाभ भी होगा और हर जगह भाग्य  भी साथ देगा. ये पांच राजयोग हैं महाभाग्य, केदार, हंस, मालव्य और चतुष्चक्र. जानिए ये चार राशियां कौन-कौन सी हैं. 

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
- अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो प्रमोशन होने की संभावना है.
- अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं.
- जॉब कर रहे हैं तो कोई बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है.
- बेरोजगार हैं तो नौकरी के रास्ते खुलने के चांस हैं.
- अपनी मेहनत का बेहतर परिणाम मिलेगा. 

कर्क राशि 
-  करियर में ग्रोथ होने की संभावना है.
- इनकम के साथ सुख-सुविधाओं में भी इजाफा होगा .
-  बिजनेस के लिए की गई यात्रा का बेहतर परिणाम मिल सकता है. 
-  किसी बढ़िया जगह से नौकरी के लिए ऑफर मिल सकता है.
-  अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें.

मीन राशि 
- कॉन्फिडेंस में बढ़ोतरी होगी.
- मान सम्मान में वृद्धि होगी
- बिजनेस में मुनाफा होगा.
-  धन लाभ हो सकता है.
- नौकरीपेशा लोगों के लिए तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे.

कन्या राशि
-  आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. 
-  व्यापार क्षेत्र से जुड़े हैं तो कोई बड़ी डील मिल सकती है.
- बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो इसमें फायदा मिल सकता है. 
-  अविवाहितों के लिए शादी का योग भी बन रहा है. 

डिस्केलमर: ये लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है.ZEE News इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

 

Trending news