अयोध्या की 10 दिवसीय फिल्मी कलाकारों की रामलीला की शुरुआत 6 अक्टूबर यानी आज से होने जा रही है. यह रामलीला 15 अक्टूबर तक चलेगी जिसका दूरदर्शन सहित सोशल मीडिया से 26 भाषाओं में शाम 7 बजे से 10 बजे तक प्रसारित किया जाएगा.
Trending Photos
अयोध्या: अयोध्या की 10 दिवसीय फिल्मी कलाकारों की रामलीला की शुरुआत 6 अक्टूबर यानी आज से होने जा रही है. यह रामलीला 15 अक्टूबर तक चलेगी जिसका दूरदर्शन सहित सोशल मीडिया से 26 भाषाओं में शाम 7 बजे से 10 बजे तक प्रसारित किया जाएगा.
पिछले वर्ष मिला दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला का खिताब
रामलीला आयोजन समिति के मुताबिक पिछले वर्ष हुए इस आयोजन को दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला का खिताब भी मिला है. अयोध्या की रामलीला में भाग्यश्री सीता का रोल अदा कर रही हैं. वहीं, बिंदु दारा सिंह हनुमान का रोल, फिल्म एक्टर शहबाज खान रावण, असरानी नारद मुनि, इसके अलावा रजा मुराद कुंभकरण व शक्ति कपूर अहिरावण का रोल अदा कर रहे हैं. साथ ही भोजपुरी राजनेता रवि किशन परशुराम और मनोज तिवारी कई भूमिका में नज़र आएंगे.
सुप्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी शबरी का रोल अदा कर रही हैं. अयोध्या में सरयू नदी के तट पर लक्ष्मण किला मैदान में इस रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. इस दूसरे वर्ष होने वाली रामलीला का आयोजन बेहद खास होगा. रामलीला में किरदार निभा रहे रजामुराद ने कहा कि पिछली बार अहिरावण का रोल किया था, इस बार वह कुम्भकर्ण का रोल निभाएंगे. पिछली बार वह भूमि पूजन के लिए आये थे तो उस समय राम मंदिर निर्माण की शुरुवात थी , आज राम मंदिर बनते साफ दिख रहा है.
उन्होंने कहा कि अयोध्या से ज्यादा पवित्र व पावन जगह कोई नहीं है, जहां रामलीला खेली जा रही है. हम यहां कोई पैसा कमाने के लिए नहीं आये हैं. हम श्रद्धा के साथ रामलीला करने आये हैं. भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. वहीं, हनुमान का रोल निभा रहे बिंदु दारा सिंह का कहना है कि जब से हनुमान की सेवा शुरू की उसके बाद से हनुमान के रोल के अलावा कोई रोल नहीं मिला है.
मंगलवार को हुआ था शुभारंभ सत्र
प्रदेश सरकार में संस्कृति व पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने मंगलवार को लक्ष्मण किला में आयोजित उद्घाटन पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान मशहूर फिल्म अभिनेता रजा मुराद और स्वर्गीय दारा सिंह के पुत्र विंदू दारा सिंह सहित अयोध्या के कई प्रमुख संत और भाजपा के नेता मौजूद रहे. इस शुभारंभ सत्र में गणेश वंदना के साथ रामलीला का रिहर्सल किया गया.
WATCH LIVE TV