अखिल भारतीय शारीरिक प्रशिक्षण वर्ग 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे. संघ प्रमुख मोहन भागवत 19 अक्टूबर को अखिल भारतीय शारीरिक प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे.
Trending Photos
अयोध्या: अयोध्या के कारसेवक पुरम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पांच दिवसीय अखिल भारतीय शारीरिक प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही है. अखिल भारतीय शारीरिक प्रशिक्षण वर्ग 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे. संघ प्रमुख मोहन भागवत 19 अक्टूबर को अखिल भारतीय शारीरिक प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे.
संघ प्रमुख मोहन भागवत 19 और 20 अक्टूबर को अयोध्या में रहेंगे. इस दौरान भागवत राम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन, हनुमानगढ़ी के दर्शन, सरयू पूजन भी करेंगे. पांच दिवसीय अखिल भारतीय शारीरिक प्रशिक्षण वर्ग में पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से पदाधिकारी शामिल होंगे. जिसमें उत्तर प्रदेश , राजस्थान , मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, केरल, उड़ीसा व दक्षिण भारत के पदाधिकारी खासकर शामिल होंगे.
लगभग 500 की संख्या में यह पदाधिकारी शारीरिक वर्ग का प्रशिक्षण लेंगे, इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत राष्ट्रवाद की अलख जगायेंगे. लोगों को राष्ट्रवाद के लिए जागरूक करेंगे. यह प्रशिक्षण वर्ग खासकर उत्तर प्रदेश के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. क्योंकि 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी, आरएसएस , विश्व हिंदू परिषद सक्रिय हो गई है.
संघ प्रमुख मोहन भागवत 1 वर्ष पहले 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में आए थे. उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया था. अब संघ प्रमुख 19 अक्टूबर को अयोध्या में रहेंगे. इस दौरान वह राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति को भी देखेंगे. संघ प्रमुख के कार्यक्रम को देखते हुए कारसेवक पुरम में तैयारियां शुरू कर दी गई है.
कारसेवक पुरम का रंग रोगन का कार्य चल रहा है. इसके अलावा शारीरिक प्रशिक्षण वर्ग के लिए मैदान को भी तैयार किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ-साथ सर कार्यवाह भैया जी जोशी, सर कार्यवाह होशबोले , राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री व विहिप के पदाधिकारी चंपत राय समय कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी भी शामिल होंगे.
WATCH LIVE TV