Ghaziabad: बीटेक छात्रा ने क्रासिंग रिपब्लिक की गौर ग्लोबल विलेज सोसायटी के 12वें फ्लोर से कूदकर जान दी
Trending Photos
पीयूष गौड़ / गाजियाबाद : गाजियाबाद (Ghaziabad News) की क्रासिंग रिपब्लिक की गौर ग्लोबल विलेज सोसायटी (Gaur Global Village Society) में मंगलवार को बड़ी घटना सामने आई. जहां बीटेक छात्रा ने 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.लड़की के ऊंचाई से गिरने की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे. उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.क्रॉसिंग रिपब्लिक की कई ऊंची इमारतों से खुदकुशी के पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं.
गाजियाबाद की विजयनगर पुलिस भी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लड़की की उम्र लगभग 17 से 18 साल के बीच बताई जा रही है. वो फ्लैट नंबर 1220 टावर C में में रहती थी.बीटेक की छात्रा का हाल ही में एग्जाम हुआ था तो माना जा रहा है, उसी को लेकर तनाव में थी. हालांकि पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच में जुटी है.
सीओ सिटी अंशू जैन का कहना है कि सोसायटी के राजू केलनिया बैंक आफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) में सीनियर मैनेजर हैं. उनकी दो बेटियां और एक बेटा है. केलनिया की छोटी लड़की साक्षी ABES इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी. 31 अक्टूबर को उसने इंजीनियरिंग कॉलेज में कैरी ओवर स्पेशल एग्जाम दिया था. शाम के वक्त साक्षी अपने कमरे में अकेले थी और कब उसने आत्मघाती कदम उठाने का फैसला कर लिया, किसी को भनक तक नहीं लगी.
सिक्योरिटी गार्ड के जरिये परिजनों को जब पता चला तो वे भागे-भागे नीचे पहुंचे.सोसायटी में तब भागवत कथा चल रही थी, वहां से भी काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गए. आनन-फानन में लड़की को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. हालांकि परिवार वालों का कहना है कि साक्षी काफी होशियार थी और उन्हें उसके परेशान होने या अवसाद में होने की कोई जानकारी नहीं थी. परिवारवालों की ओर से कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही कर रही है.