कुलदीप चौहान/ बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में भरे बाजार के अंदर दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. वीडियो में दो पक्षों के नकाबपोश युवक लाठी डंडों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारपीट के बाद बाजार में मची अफरा-तफरी  
दरअसल वायरल वीडियो बागपत कोतवाली क्षेत्र के मेन बाजार का बताया जा रहा हैं. जहां दो पक्षों के बीच मारपीट के चलते बाजार में सामान खरीद रहे लोगो में अफरातफरी मच गई. वीडियो में करीब 8 से 10 युवक आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं.  यह सारा मामला बाजार में ही एक युवक ने अपने फोन में कैद कर लिया. 


पहचान छिपाने के लिए ढका हुआ था चेहरा 
वीडियो में मारपीट करते नजर आ रहे युवकों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरा ढका हुआ था. ताकि कोई उन्हे पहचान ना पाए. पुलिस वीडियो के आधार पर झगड़ा कर रहे युवकों की तलाश कर रही है.