बहराइच: ARTO विभाग में सामने आया बड़ा फ्रॉड, दलाल ने फर्जी रिलीज ऑर्डर देकर पुलिस से छुड़वाया ट्रक!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1231619

बहराइच: ARTO विभाग में सामने आया बड़ा फ्रॉड, दलाल ने फर्जी रिलीज ऑर्डर देकर पुलिस से छुड़वाया ट्रक!

बहराइच के ARTO दफ्तर में एक बड़े रैकेट का संचालन हो रहा है. डेढ़ माह पूर्व एक मिनी ट्रक का एआरटीओ ने चालान कर गल्लामंडी पुलिस चौकी को सौंप दिया. इसकी जानकारी होते ही विभाग के एक दलाल ने फर्जी रिलीज ऑर्डर बनवाया. साथ ही वाहन स्वामी से अपने खाते में 54 हजार रुपये आरटीजीएस करवाया और गाड़ी को छुड़वा दिया. जांच के दौरान जब ट्रक दोबारा पकड़ा गया तो मामले का खुलासा हुआ. 

बहराइच: ARTO विभाग में सामने आया बड़ा फ्रॉड, दलाल ने फर्जी रिलीज ऑर्डर देकर पुलिस से छुड़वाया ट्रक!

राजीव शर्मा/ बहराइच: बहराइच के ARTO विभाग से एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. यहां एक दलाल ने फर्जी रिलीज ऑर्डर देकर पुलिस अभिरक्षा में बंद एक ट्रक छुड़वाया है. इस खुलासे ने विभागीय अफसरों से लेकर पुलिस महकमे तक को हैरान कर दिया है. फिलहाल ARTO ने फर्जी रिलीज ऑर्डर जारी करवाकर ट्रक को छुड़वाने वाले जीशान नाम के दलाल के खिलाफ दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है. 

ये है मामला? 
थाना दरगाह क्षेत्र में बीते 15 अप्रैल को परिवहन (यात्रीकर) अधिकारी द्वारा बिना फिटनेस के संचालन एवं ओवर लोड के चलते गोंडा निवासी रमेश कुमार के ट्रक UP 43 T 9008 का चालान किया था.  इसके बाद वाहन को गल्ला मंडी चौकी पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित ने कार्यालय जाकर वाहन छुड़ाने की प्रकिया शुरू की, तो शहर के मोहल्ला बड़ीहाट निवासी दलाल जीशान मिल गया. उसने कम पैसे में गाड़ी छुड़वाने का ठेका ले लिया.

फिर क्या था, जीशान ने वाहन स्वामी से अपने खाते में 54 हजार रुपये आरटीजीएस कराया. दलाल ने फर्जी रिलीज ऑर्डर बना दिया. इसके बाद चौकी गल्लामंडी पर बंद वाहन को छुड़वा दिया. गाड़ी छूटने के बाद वाहन मालिक अपनी गाड़ी का संचालन करने लगा. उसके डेढ़ माह बाद 16 जून को उसी वाहन को फिर से एआरटीओ ने पकड़ लिया. चालान काटने के दौरान जब उसने कागजात दिखाए तब दलाल के जालसाजी के खेल का खुलासा हुआ. 

ये भी पढ़ें- अवैध निर्माण कराने वालों पर होगी बुलडोजर कार्रवाई, PDA ने चिन्हित कर जारी किया नोटिस

 

मामले में हो रही जांच 
ARTO राजीव कुमार ने बताया कि मामला ARTO द्वारा पकड़ी गयी UP 43T 9008 नंबर की ट्रक की फर्जी रिलीज ऑर्डर से जुड़ा हुआ है. ये गिरोह बड़ा स्तर का हो सकता है. जिसमें विभागीय लोगों की भी संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता. जिनके संरक्षण में इस तरह का जालसाजी का रैकेट दलालों द्वारा अंजाम देने का अंदेशा जताया जा रहा है. इसके लिये जांच की जा रही है. जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.  

ये भी पढ़ें- रेलवे ने आज 175 ट्रेनों को किया कैंसिल, कई गाड़ियों का रूट डायवर्ट, यहां देखें लिस्ट

WATCH LIVE TV

Trending news