Bahraich: दरोगा ने BKYU नेता को थाने से भगाया, अभद्रता से नाराज कार्यकर्ताओं ने गेट पर दिया धरना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1313180

Bahraich: दरोगा ने BKYU नेता को थाने से भगाया, अभद्रता से नाराज कार्यकर्ताओं ने गेट पर दिया धरना

Bahraich: रविवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश वर्मा अपने समर्थक के साथ जरवलरोड थाना पहुंचे थे. आरोप है कि प्रभारी थानाध्यक्ष ने प्रदेश सचिव व उनके साथ गए किसान नेताओं के साथ अभद्रता शुरू कर दी. 

Bahraich: दरोगा ने BKYU नेता को थाने से भगाया, अभद्रता से नाराज कार्यकर्ताओं ने गेट पर दिया धरना

राजीव शर्मा/बहराइचः थाना जरवल में तैनात दरोगा की अभद्रता से नाराज भारतीय किसान यूनियन नेता ने तमाम कार्यकताओं के साथ थाने के गेट पर धरना दे दिया. जरवल थाने में प्रभारी थानाध्यक्ष का कार्यभार संभालने वाले दारोगा रामदेव यादव पर भाकियू के नेताओं ने थाने के अंदर अभद्रता का आरोप लगाते हुए थाने के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया.

मामले की भनक पाते ही तमाम कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और दरोगा पर कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी सकते में आ गए. नाराज नेताओं को मनाने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं. वहीं, नाराज कार्यकर्ता आरोपी दरोगा पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. 

यह है पूरा मामला
रविवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश वर्मा अपने समर्थक के साथ जरवलरोड थाना पहुंचे थे. थानाध्यक्ष राजेश सिंह के बाहर होने के चलते थाने का प्रभार दारोगा रामदेव यादव के पास था. आरोप है कि प्रभारी थानाध्यक्ष ने प्रदेश सचिव व उनके साथ गए किसान नेताओं के साथ अभद्रता शुरू कर दी.

Monkey Attack: बंदर को पसंद आया डीएम साहब का चश्मा, जानिए फिर बंदर ने क्या किया

आरोप तो यह भी है कि प्रभारी थानाध्यक्ष ने न सिर्फ भाकियू नेता को थाने से भगाया, बल्कि वीडियो बनाने के दौरान सभी का मोबाईल भी छीनकर अपने कब्जे में ले लिया. जिससे आहत भाकियू कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया.विरोध करने पर मामला तूल पकड़ने लगा. 

जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन
घटना की जानकारी जब किसान नेताओं को हुई तो बड़ी संख्या में भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष मोहनलाल वर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थाने के बाहर पहुंच गए और आरोपित दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसानों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही तहसीलदार कैसरगंज अमरनाथ वर्मा, सीओ कमलेश कुमार सिंह, कोतवाल  कैसरगंज दद्दन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. 

Kanpur: मां-बाप ने छोड़ा हमेशा के लिए बच्चों का साथ, मासूमों ने किया CM योगी को याद, क्या मिल पाएगी मदद?

दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मामले को दबाने के लिए अधिकारियों ने किसान नेताओं की मान मनौव्वल की, लेकिन प्रदर्शनकारी अभद्रता करने वाले दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं. किसान नेताओं की मानें तो इससे पहले भी आरोपित कई बार किसान नेताओं से अभद्रता कर चुका है.  इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष योगेंद्र पहलवान, मंडल सचिव देवराज यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश चंद वर्मा, जिला महासचिव अनुरोध प्रसाद गौतम, जिला प्रवक्ता पुत्ती लाल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष जरवल नर्मदे गौतम, जिला सलाहकार शैलेंद्र सिंह, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बहराइच रंजना चौहान, महिला प्रकोष्ठ पार्वती  उपाध्यक्ष बहराइच, केशो राम विश्वकर्मा, मुन्ना तहसील प्रभारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

WATCH LIVE TV

Trending news