बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली को बस ने मारी टक्कर, दो की दर्दनाक मौत, 14 घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1014819

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली को बस ने मारी टक्कर, दो की दर्दनाक मौत, 14 घायल

यह जायरीन लखनऊ की तरफ से देवा शरीफ आ रहे थे. यह हादसा बाराबंरी के देवा थाना क्षेत्र में स्थित पल्टा गांव के पास हुआ.

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली को बस ने मारी टक्कर, दो की दर्दनाक मौत, 14 घायल

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: बाराबंकी में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तेज रफ्तार प्राइवेट बस और ट्रैक्टर-ट्राली की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

आपको बता दें कि इस समय बाराबंकी के देवा शरीफ स्थित हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर कुल शरीफ में शामिल होने के लिये गैर जिलों के तमाम जायरीन आ आ रहे हैं. इसी क्रम में यह जायरीन भी लखनऊ की तरफ से देवा शरीफ आ रहे थे. यह हादसा बाराबंरी के देवा थाना क्षेत्र में स्थित पल्टा गांव के पास हुआ है.  घायल जायरीनों ने बताया कि आज शाम करीब 7 बजे सभी उसी ट्रैक्टर ट्रॉली से लौट रहे थे कि उसी समय पल्टा गांव के पास प्राइवेट बस ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी.

वहीं, सूचना पाकर मौके पर पंहुची देवा थाने की पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बाराबंकी जिला अस्पताल पहुंचाया है, जबकि सीओ सिटी सीमा यादव भी मौके पर पहुंची और बचाव व राहत कार्य को तेज करवाया. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news