Bareilly NEWS: बरेली जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां सोलह सिंगार करके मंडप पर अपने दूल्हे का इंतजार करती रही जबकि दूल्हा बहाना बनाकर वहां से रफूचक्कर हो गया. जानिए क्या है पूरा मामला.
Trending Photos
अजय कश्यप/बरेली: बरेली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर दुल्हन अपने सोलह सिंगार करके मंडप पर अपने दूल्हे का इंतजार करती रही जबकि दूल्हा बहाना बनाकर वहां से रफूचक्कर हो गया. मामले की नजाकत को समझते हुए लड़की के घरवालों ने जब लड़के से वापस आने की बात कही तो वह बहानेबाजी करने लगा. ऐसे में घरवालों ने उसको पकड़ के वापस मंदिर में ले आए तब जाकर दूल्हे ने अपनी गलती मान कर अपनी प्रेमिका से सात फेरे लिए.
क्या है पूरा मामला
बरेली के पुराना शहर रहने वाली एक व्यक्ति को बदायूं के एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया और दोनों ने साथ में जीने मरने की कसमें भी खाईं. रविवार को दोनों ने तय किया कि वह लोग अब अलग अलग नहीं बल्कि एक साथ शादी करके रहेंगे. ऐसे में भंवरा के एक मंदिर में जाकर दोनों ने सात फेरे लेने का फैसला किया. इस मौके पर लड़की के परिवार से कुछ लोग पहुंचे थे और जब दोनों के प्यार और दोनों की जीत को देखा तो लड़की के परिवार वाले लड़के के आगे रुक गए.
ब्यूटी पार्लर जाते ही फरार हो गया दूल्हा
रविवार का दिन तय हुआ कि वह दोनों मंदिर में शादी करेंगे लेकिन जैसे ही लड़की ब्यूटी पार्लर में जाकर मेकअप कराने के लिए गई. दूल्हे ने मौका देखकर वहां से रफूचक्कर हो गया. मौके की नजाकत को समझते हुए उसको बार-बार फोन किया लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था. ऐसे में जब दूसरे नंबर से लड़के को कॉल किया गया तो उसने अपनी मां को बिसौली से लाने की बात कही.
मान-मनौव्वल के बाद सात फेरे लेने को हुआ तैयार
आपको बता दें कि बरेली से बदायूं के बिसौली तहसील का फासला काफी लंबा है और ऐसे में दुल्हन तैयार होकर मंडप में सात फेरे लेने के लिए बैठे रही. मौके की नजाकत को समझते हुए लड़की के घरवालों ने लड़के को मारा बस स्टैंड पर जाकर पकड़ लिया. पहले तो उसने कुछ नहीं कहा लेकिन जब जिद की गई तो उसने शादी से इंकार कर दिया. काफी मान मनौव्वल तो वह मंदिर में जाकर सात फेरे लेने के लिए तैयार हो गया.
चर्चा का विषय बना मामला
लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार रविवार की शाम को दोनों ने मंदिर में शादी संपन्न हो गई लेकिन दुल्हन के मंडप में बैठे रहने और मौका पाकर दूल्हे के भाग निकलने का यह वाक्य लोगों का चर्चा का विषय बना रहा.