Bhojpuri Chhath Geet 2022: शिल्पी राज की आवाज में छठ गीत 'चलली छठी मईया' रिलीज, शिल्पी राघवानी ने दी शानदार परफॉर्मेंस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1408289

Bhojpuri Chhath Geet 2022: शिल्पी राज की आवाज में छठ गीत 'चलली छठी मईया' रिलीज, शिल्पी राघवानी ने दी शानदार परफॉर्मेंस

Bhojpuri Chhath Geet 2022:   ट्रेंडिंग क्वीन सिंगर शिल्पी राज और सुपरसिंगर राकेश तिवारी का नया छठ गीत रिलीज हो चुका है. इसके बोल है 'चलली छठी मईया'. इसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख व सुना जा सकता है. 

Bhojpuri Chhath Geet 2022: शिल्पी राज की आवाज में छठ गीत 'चलली छठी मईया' रिलीज, शिल्पी राघवानी ने दी शानदार परफॉर्मेंस

Bhojpuri Chhath Geet 2022: बिहार और यूपी के महापर्व छठ 2022 में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. वहीं, अब छठ से ठीक पहले भोजपुरी छठ गीत आने शुरू हो गए हैं. भोजपुरी सिनेमा में अपनी आवाज के दम पर एक अलग मुकाम हासिल करने वाली ट्रेंडिंग क्वीन सिंगर शिल्पी राज और सुपरसिंगर राकेश तिवारी का नया छठ गीत रिलीज हो चुका है. इसके बोल है 'चलली छठी मईया'. इसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख व सुना जा सकता है. 

इस गाने में अभिनेत्री शिल्पी राघवानी ने परफॉर्म किया है, जिसे देखकर मन एक दम से प्रसन्न हो जाएगा. शिल्पी राघवानी की सादगी ने गाने में चार चांद लगा दिए हैं. इस गीत की शुरुआत में शिल्पी चूल्हा जलाने के लिए लकड़ियां चुनकर लाती हैं और इस बाद छठ मईया का भोग बनाना शुरू करती है और कहती हैं कि छठी मईया जली नही हारवा लिहली ठेकुआ बनाई, आरी हसी हसी पूछ लेवन सेवा का वार छठी मईया कहांवा तू जाता. 

देखें वीडियो सॉन्ग

इस छठ गीत में शिल्पी राज और राकेश तिवारी की आवाज हम अपनी ओर आकर्षित कर रही है. जिसे सुनकर मुंह से बस एक ही आवाज निकलती है वह क्या आवाज है.वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रेजेंट 'चलली छठी मईया' सांग को ट्रेंडिंग क्वीन शिल्पी राज और सुपरसिंगर राकेश तिवारी ने गाया है. वहीं इसके लेखक पारंपरिक है. इसका म्यूजिक अजय सिंह AJ ने दिया है. इस गाने का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है. इसके निर्देशक रवि पंडित व एडिटर दीपक पंडित हैं. 

बता दें, छठ महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ हो रहा है. इसके अगले दिन यानी 29 अक्टूबर को खरना है। धार्मिक मान्यता है कि छठ पर्व में भगवान सूर्य और छठी मैया की विधिवत पूजा-अर्चना करने से हर मनोकामना पूरी होती है. छठ व्रत के दौरान व्रती 36 घंटों का निर्जला उपवास रखते हैं और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाता है.

Trending news