Ankush Raja new Bhojpuri song 2022: 'चली बुलडोजर तोरा घर' गाने को अंकुश राजा ने गाया है. इस गाने में अंकुश राजा के साथ पल्लवी गिरी नजर आ रही है. दोनों की कमेस्ट्री को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
Trending Photos
Bhojpuri singer Ankush Raja new Bhojpuri song 2022: भोजपुरी सिनेमा के युवा सिंगर अंकुश राजा (Ankush Raja ) का नया भोजपुरी गाना 2022 (Bhojpuri song 2022) 'चली बुलडोजर तोरा घर' (Bulldozer Tora Ghar Par) पर रिलीज हो गया है. चली बुलडोजर तोरा घर पर रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाने लगा है. इस गाने में भोजपुरी सिनेमी की मशहूर एक्ट्रेस पल्लवी गिरी अंकुश राजा की प्रेमीका की भूमिका में नजर आ रही हैं. इस गाने को वेब मयूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
पल्लवी गिरी के घर पर बुलडोजर लेकर पहुंचे अंकुश राजा
अंकुश राजा के इस गाने की बात करे तो वह पल्लवी गिरी से प्यार कर रहे होते हैं. उनकी प्रेमिका पल्लवी गिरी किसी बात को लेकर उनको धोखा दे देती हैं. प्यार में धोखा पाकर अंकुश राजा नाराज हो जाते हैं. वह पल्लवी के घर पर बुलडोजर चलाने की धमकी दे देते हैं. कहते हैं तोर धन के भ्रम सब तोड़ देम. उनके घर पर बुलडोजर लेकर पहुंच जाते हैं. इस दौरान अंकुश के साथ उनके दोस्त भी बुलडोजर पर मौजूद रहते हैं.
'चली बुलडोजर तोरा घर' गाने को अंकुश राजा ने गाया है. इस गाने में अंकुश राजा के साथ पल्लवी गिरी नजर आ रही है. दोनों की कमेस्ट्री को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने की लिरिक्स को मनोज मतलबी ने लिखा है. मधुकर आनंद के निर्देशन में यह गाना बना है. बात करें गाने की तो यह गाना शादी और बारात में लोगों की पहली पसंद बन सकता है. खासकर यूपी के लोगों को यह गाना काफी पसंद आने वाला है.
Watch live TV