उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के यात्रियों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है.
Trending Photos
Bihar Sampark Kranti Express News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के यात्रियों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है. भारतीय रेलवे ने बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (Bihar Sampark Kranti Express) का उन्नाव जंक्शन पर ठहराव देने का फैसला लिया है.बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 5 अगस्त से 6 महीने के लिए प्रयोगात्मक अवधि पर उन्नाव में स्टॉपेज होगा. इस ट्रेन के स्टॉपेज होने से यहां के लोग काफी खुश हैं. बता दें कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पहले लखनऊ से खुलती थी तो सीधे कानपुर में रुकती थी. अब उन्नाव में भी स्टॉपेज होने से इस ट्रेन को पकड़ने के लिए यहां के यात्रियों को कानपुर जाना पड़ता था.
बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का उन्नाव जंक्शन में होगा दो मिनट का ठहराव
गाड़ी संख्या 12566/12565 नई दिल्ली से दरभंगा के बीच चलती है. बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिल्ली से खुलने के बाद इसका पहला स्टॉपेज कानपुर में होता है. इसके बाद यह ट्रेन ऐशबाग (लखनऊ) और बादशाहनगर में रूकती है. लखनऊ के बाद बिहार संपर्क क्रांति का अगला स्टॉपेज गोरखपुर में होता है. गोरखपुर के बाद देवरिया, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुज्जफरपुर, समस्तीपुर होते हुए अगले दिन दगभंगा पहुंचती है. वहीं, पांच अगस्त से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का नया स्टॉपेज उन्नाव जक्शन पर भी होगा. नई दिल्ली-दरभंगा बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस उन्नाव जंक्शन में शाम को 06.41 बजे पहुंचेगी जबकि वापसी में 12665 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस उन्नाव स्टेशन पर रात के 10.08 बजे रुकेगी. अप और डाउन बिहार संपर्क क्रांती एक्सप्रेस का ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा.
Purvanchal News: मुख्तार अंसारी के जानी दुश्मन पूर्वांचल के डॉन को मिली बेल, जानें कौन है बृजेश सिंह
बता दें कि उन्नाव जंक्शन होते हुए दिल्ली 15 ट्रेनें जाती हैं. पांच अगस्त से बिहार संप्रर्क क्रांती एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो जाने से यहां पर 16 ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जाएगा.
उन्नाव होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट
पांच अगस्त से इस लिस्ट में बिहार संपर्क क्रांति का भी नाम जुट जाएगा.
UP VIRAL: शादी के बाद पति के लिए नेहा सिंह ने गाया भोजपुरी गाना, बोलीं- 'जईसन चहले रहनी वइसन पियवा मोर बाड़'