BJP सांसद मनोज तिवारी का आरोप, कहा ''मनीष सिसोदिया की जान को अरविंद केजरीवाल से खतरा''
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1603691

BJP सांसद मनोज तिवारी का आरोप, कहा ''मनीष सिसोदिया की जान को अरविंद केजरीवाल से खतरा''

दिल्ली में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर चल रही सियासी जंग हर दिन नई शक्ल ले रही है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस मुद्दे पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

BJP सांसद मनोज तिवारी का आरोप, कहा ''मनीष सिसोदिया की जान को अरविंद केजरीवाल से खतरा''

वाराणसी : बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ''मनीष सिसोदिया की जान को खतरा है, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए'' मनोज तिवारी ने कहा ''आम आदमी पार्टी ने कहा कि मनीष सिसोदिया को जेल में जान का खतरा है, मुझे यह नहीं समझ में आ रहा है कि दिल्ली की सारी जेल दिल्ली सरकार के अंतर्गत है. उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल हैं तो अरविंद केजरीवाल की सरकार के नियंत्रण वाले जेल में उन्हीं की पार्टी के इतने बड़े व्यक्ति की जान को खतरा कैसे हो सकता है.''

मनोज तिवारी ने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी उन्हें जेल में कैसे मरवा सकती है. अरविंद केजरीवाल झूठ के चैंपियन है तो साजिशों के मास्टर है. मनीष सिसोदिया को अरविंद केजरीवाल ही मरवाना चाहते हैं क्योंकि उनके पास इनके खिलाफ सबूत है.'' उन्होंने कहा कि अगर मनीष सिसोदिया ने मुंह खोला तो मनोज तिवारी नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल फसेंगे.''  उन्होंने कहा जैसे व्हाट्सएप चैट रिट्यूट कर लिए गया हैं. 170 मोबाइल 6 महीने में खरीदे गए हैं. 170 मोबाइल किसी और नाम से उपयोग किया है. मनीष सिसोदिया और जो उनके क्लोज सर्किट लोग हैं. इसमें 14 मोबाइल के व्हाट्सएप रिट्यूट कर लिए गए. 

यह भी पढ़ें: अतीक अहमद के गुर्गों की तलाश में कोलकाता से काठमांडू तक छापेमारी, प्रयागराज हत्याकांड में UP STF ने 7 राज्यों में डाली रेड
मनोज तिवारी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ''अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया को माहौल बनाकर खुद मरवाना चाहते हैं. क्योंकि वह उनके राज जानते हैं.'' मनोज तिवारी ने बड़ी मांग करते हुए कहा  ''मनीष सिसोदिया को अरविंद केजरीवाल से खतरा है उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा दी जाए''.

WATCH: सपा नेता रामगोपाल यादव का दावा- 'अतीक के एक बेटे का एनकाउंटर होगा'

 

 

Trending news