भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को संगठनात्मक नियुक्तियां की हैं. जिसके तहत योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी गई है.
Trending Photos
BJP National Executive: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को संगठनात्मक नियुक्तियां की हैं. जिसके तहत योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी गई है. इसके अलावा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व सांसद सुनील जाखड़ को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है.
वहीं, उत्तरखंड बीजेपी नेता मदन कौशिक, विष्णुदेव साय (छत्तीसगढ़), एस, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, (पंजाब), मनोरंजन कालिया (पंजाब), अमनजोत कौर रामूवालिया (पंजाब) को राष्ट्रीय कार्यकारणी मं विशेष सदस्य आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा जयवीर शेरगिल (पंजाब) को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.
यूपी अन्य खबरें
सपा को झटका
मैनपुरी उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा नेता पूर्व चेयरमैन किशनी जेसी राम यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली में वह शामिल हुए.
प्रयागराज के पहले पुलिस कमिश्नर ने संभाला कार्यभार
प्रयागराज के पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए रमित शर्मा ने आज कार्यभार संभाल लिया है. सुबह करीब 11 बजे दफ्तर पहुंचकर उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को सुना और उसको निस्तारण के निर्देश दिए हैं. वहीं ज़ी मीडिया से खास बातचीत में पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने कहा है कि वह जिले में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कार्य करेंगे. अपराधियों और माफियाओं में डर और खाकी का इकबाल कायम रखने के लिए कार्य करेंगे. साथ ही सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप अपराधियों और माफियाओं के अवैध साम्राज्य के खिलाफ चल रही कार्रवाई को आगे बढ़ाने का भी कार्य करेंगे. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि आम जनता को न्याय मिले, साथ ही तीर्थराज प्रयागराज आने वाले आम श्रद्धालुओं को भी जरूरी सहूलियत और सुविधाएं उपलब्ध हो सके. इसको लेकर पुलिसिंग को और बेहतर बनाने का काम करेंगे.