9 years of Modi Government: बीजेपी प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक लेकर जाएगी. इसके लिए पार्टी एक महीने तक एक खास अभियान चलाएगी.
Trending Photos
लखनऊ: पीएम मोदी के कार्यकाल को 9 साल पूरे हो रहे हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने इसे 'सेवा के 9 साल' (9 Years Of Seva) बताते हुए कहा कि इस दौरान उनकी सरकार के द्वारा लिया गया हर फैसला लोगों का जिंदगी बेहतर बनाने के लिए था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "आज, जब हम राष्ट्र की सेवा में 9 वर्ष पूरे कर रहे हैं, मैं विनम्रता और कृतज्ञता से भर गया हूं. (सरकार द्वारा) लिया गया हर निर्णय, हर कदम, लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की इच्छा से निर्देशित होता है. विकसित भारत के निर्माण के लिए हम और भी अधिक मेहनत करते रहेंगे."
इस मौके पर भाजपा महाजनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है. अभियान के जरिए मोदी सरकार के 9 साल के काम को लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और संगठन पदाधिकारियों को दी गई है. केंद्रीय मंत्रियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को लोकसभाओं का क्लस्टर बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है. 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इस सफर में मोदी सरकार की क्या उपलब्धियां रही हैं, इसको बताने की जिम्मेदारी अब केंद्रीय मंत्रियों के हाथ में दी गई है. 31 मई से 30 जून तक चलने वाले इस विशेष अभियान में पार्टी ने देश के अलग अलग हिस्सों में लगभग 51 बड़ी जनसभाएं करने की योजना तैयार की है. जिसमें पीएम मोदी करीब 8 सभाओं को संबोधित करेंगे. उनके आलावा अमित शाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी, हिमंत बिस्वा सरमा के साथ अन्य नेता भी रैलियों को करेंगे संबोधित. बीजेपी की सोशल मीडिया टीम ने भी आक्रामक प्रचार की योजना तैयार की है.
यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News:सफाई कर्मचारी वेटलिफ्टिंग के नेशनल ओपन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, अब यूरोप में दिखाएगा भारत का दम
सीएम योगी बोले: नये भारत का दर्शन हो रहा
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल में जहां एक तरफ दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है, वहीं देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा सुदृढ़ हुई है और आज भारत को कोई आंख दिखाने की हिमाकत नहीं कर सकता.''
मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से आयोजित मीडिया संवाद में योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के शासन में वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ा है." उन्होंने कहा कि ''गरीबों का कल्याण और अवसंरचना विकास जैसे चार स्तंभों को मोदी सरकार ने बीते नौ साल में मजबूत आधार प्रदान किया है.'' उन्होंने कहा, "पिछले नौ साल में बदली हुई परिस्थितियों को हम सभी ने न केवल महसूस किया है, बल्कि हमने इस दौरान नए भारत का दर्शन भी किया है.''
WATCH: देखें 29 मई से 4 जून तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार