By Election: ब्लाक प्रमुख के रिक्त पदों के लिए कार्यक्रम जारी, 21 को होगा उपचुनाव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1399997

By Election: ब्लाक प्रमुख के रिक्त पदों के लिए कार्यक्रम जारी, 21 को होगा उपचुनाव

Block Pramukh By Election: राज्य निर्वाचन आयोग ने ब्लाक प्रमुख के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है. जानिए कब होगा उपचुनाव...

By Election: ब्लाक प्रमुख के रिक्त पदों के लिए कार्यक्रम जारी,  21 को होगा उपचुनाव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) राज्य निर्वाचन आयोग ( State Election Commission ) ने ब्लाक प्रमुख (Block Pramukh By Election) के रिक्त पदों पर उपचुनाव (By Election Date Announced ) की तारीखों एलान कर दिया है. आयोग द्वारा जारी के कार्यक्रम के अनुसार ब्लाक प्रमुख के रिक्त पदों के लिए 19 अक्तूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन किया जा सकता है.  19 अक्तूबर को ही उसी दिन अपराह्न तीन बजे से नामांकन पत्रों की जांच भी की जाएगी. जिसके बाद जांच में सही पाए गए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. 

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दी जानकारी 
इस मामले में राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ब्लाक प्रमुख के रिक्त पदों पर उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबित ब्लाक प्रमुख के रिक्त पदों के लिए 19 अक्तूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच भी होगी.

21 अक्तूबर को होगी मतगणना
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh ) के सभी जिलों में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव 21 अक्तूबर को उपचुनाव कराया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि 20 अक्तूबर को शाम तीन बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. वहीं, 21 अक्तूबर को सुबह 11 बजे से शान 3 बजे तक मतदान के बाद उसी दिन तीन बजे से मतगणना ( Counting of Votes ) भी कराई जाएगी. इसके बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं, आयोग के इस ऐलान के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 

Weekly Horoscope: देखें 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार, देखें वीडियो.......

Trending news