Rachna Singh challenged Priyanka Gandhi: रचना सिंह यदुवंशी ने प्रियंका गांधी को चैलेंज करते हुए उन्होंने कहा कि 55 साल की महिला कहती है कि मैं लड़की हूं तो फिर मैं क्या हूं और अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं उनके खिलाफ चुनाव में लडूंगी और जीत दर्ज करूंगी.
Trending Photos
वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में इस बार बॉलीवुड का तड़का लगने वाला है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रचना सिंह यदुवंशी (Rachna Singh Yaduvanshi) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. साथ ही रचना सिंह ने प्रियंका गांधी को चैलेंज (Rachna Singh challenged Priyanka Gandhi) करते हुए कहा कि अगर मैं चुनाव लड़ती हूं तो उनसे ज्यादा वोट पा सकती हूं. उन्होंने आगे कहा कि यूपी चुनाव में लड़ने के लिए कई पार्टियों से ऑफर मिल चुका है.
मथुरा का भी होना चाहिए विकास: रचना सिंह यदुवंशी
शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी पहुंची रचना सिंह यदुवंशी ने कहा कि काशी और अयोध्या की तरह मथुरा में भी भव्य मंदिर का विस्तार होना चाहिए. जिन्ना को देशद्रोही बताते हुए रचना सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान अब्दुल कलाम जैसे शख्सियत का है, देशद्रोही की बात न ही की जाए तो ही बेहतर होगा.
रचना सिंह ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
रचना सिंह यदुवंशी ने वाराणसी में किए गए विकास कार्यों और उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की प्रशंसा की और देश में लड़कियों के साथ बलात्कार की घटनाओं पर कड़े कानून की मांग की, जब प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव में लड़कियों को बढ़ावा दिया, तो रचना ने कहा कि वह सिर्फ चुनाव के समय दिखाई देती हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा को किया चैलेंज
एक्ट्रेस रचना सिंह ने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की तामाम पार्टियां लगातार उनसे संपर्क कर रही हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को चैलेंज करते हुए उन्होंने कहा कि 55 साल की महिला कहती है कि मैं लड़की हूं तो फिर मैं क्या हूं और अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं उनके खिलाफ चुनाव में लडूंगी और जीत दर्ज करूंगी.
बेकाबू कार का विनाशकारी तांडव! इससे पहले नहीं देखा होगा ऐसा खतरनाक एक्सीडेंट
गुलाटी मारकर लड़की की टीशर्ट में घुस गया बंदर, फिर Video में देखें क्या हुआ
WATCH LIVE TV