Bulandshahr Vidhansabha Chunav 2022 Result: यूपी-उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के चुनाव की मतगणना 10 मार्च को सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. बुलंदशहर कुल 7 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, शिकारपुर, डिबाई और खुर्जा शामिल हैं.
Trending Photos
Bulandshahr Vidhansabha Chunav 2022 Result: Bulandshahr Vidhansabha Chunav 2022 Result: बुलंदशहर में सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी हाजी यूनुस को हराया है. भाजपा प्रत्याशी ने 27057 वोट से हाजी यूनुस को हराया. वहीं बुलंदशहर की स्याना विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र लोधी ने गठबंधन प्रत्याशी दिलनवाज़ खान को हरा कर अपनी जीत दर्ज की है. बता दें, 89135 वोट से भाजपा के देवेंद्र लोधी ने गठबंधन के प्रत्याशी को हराया है.
यूपी-उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के चुनाव की मतगणना 10 मार्च को सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. बुलंदशहर कुल 7 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, शिकारपुर, डिबाई और खुर्जा शामिल हैं.
सिकंदराबाद विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Sikandrabad Seat Ka Result)
इस बार भाजपा+ से लक्ष्मीराज सिंह, सपा+ से राहुल यादव, बसपा से चौधरी मनवीर सिंह और कांग्रेस से सलीम अख्तर प्रत्याशी हैं.
बुलंदशहर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Bulandshah Seat Ka Result): इस सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी है, जिन्होंने जीत दर्ज कर ली है. वहीं सपा से हाजी यूनुस को हार का सामना करना पड़ा है. बसपा से मोबीन कल्लू कुरैशी और कांग्रेस से सुशील चौधरी चुनावी मैदान पर थे.
स्याना विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Siyana Seat Ka Result): यहां भाजपा से देवेंद्र सिंह लोधी ने जीत हासिल की है. सपा+ से दिलनवाज खान को हार झेलनी पड़ी है. बता दें, बसपा से सुनील भारद्वाज और कांग्रेस से पूनम पंडित प्रत्याशी हैं.
अनूपशहर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Anupshahar Seat Ka Result)
इस बार भाजपा से संजय शर्मा, सपा से केके शर्मा, बसपा से रामेश्वर सिंह और कांग्रेस से चौधरी गजेंद्र चुनावी मैदान पर हैं.
शिकारपुर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Shikarpur Seat Ka Result)
यहां भाजपा से अनिल शर्मा , सपा+ से किरनपाल सिंह, बसपा से मोहम्मद रफीक और कांग्रेस से जिया उर रहमान प्रत्याशी हैं.
डिबाई विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Debai Seat Ka Result)
इस बार भाजपा से सीपी सिंह, सपा से हरीश कुमार, बसपा से करनपाल सिंह उर्फ केपी सिंह और कांग्रेस से श्रीमती सुनीता शर्मा चुनावी मैदान पर हैं.
खुर्जा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Khurja Seat Ka Result)
यहां भाजपा से मीनाक्षी सिंह, सपा+ से बंशी सिंह, बसपा से विनोद कुमार जाटव और कांग्रेस से तुक्कीमल खटीक प्रत्याशी हैं.
WATCH LIVE TV