Navratri 2022 3rd Day Maa Chandraghanta Puja Vidhi: चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन, तिथि और वार 2022 हर साल चैत्र शुक्ल तृतीया तिथि के दिन मां के तीसरे स्वरुप देवी चंद्रघंटा की पूजा की जाती है..मां दुर्गा का यह रुप बेहद ही सुंदर, मोहक और अलौकिक होता है.
Trending Photos
Navratri 2022 3rd Day Maa Chandraghanta Puja Vidhi: आदिशक्ति के पावन दिन यानी चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो चुके हैं. देवी के ये नौ पवित्र दिन बहुत ही पावन होते हैं. देवी के नौ रूप बहुत ही सुंदर और अलौकिक होते हैं. चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन यानी सोमवार 4 अप्रैल को मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है, ये एक बाघ की सवारी करती हैं. इनके माथे पर अर्धचंद्र है.
चंद्रघंटा नाम का अर्थ है जिसके माथे पर चंद्रमा है. मां शांति का प्रतिनिधित्व करती हैं. मां दुर्गा के नौ रुपों में से मां का यह रुप सौम्यता और शांति से लबरेज है. आज तृतीया तिथि दोपहर 1 बजकर 55 मिनट तक रहेगी. उसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी.
ऐसा होता हा मां का स्वरूप
मां दुर्गा का यह रुप बेहद ही सुंदर, मोहक और अलौकिक होता है. चंद्र के समान मां के इस रुप से दिव्य सुगंधियों और दिव्य ध्वनियों का आभास होता है. मां चंद्रघंटा का वाहन सिंह है. मां चंद्रघंटा का यह रूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है.
ऐसे करें मां की पूजा
इस दिन सुबह नहाने के बाद मां की पूजा से पहले सभी देवी-देवताओं का आह्वान करें. फिर मां चंद्रघंटा का ध्यान कर प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराएं. उसके बाद मां चंद्रघंटा को धूप, दीप, रोली, चंदन, अक्षत अर्पित करें. मां को कमल और शंखपुष्पी के फूल अर्पित करें. पूजा के बाद घर में शंख और घंटा जरुर बजाएं. ऐसा करने से जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मां को दूध या फिर दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं. इसके बाद हाथों में फूल लेकर मां के मंत्र का एक माला जाप करें.आखिर में व्रत कथा का पाठ कर आरती करें.
ये है मां चंद्रघंटा का आराधना मंत्र
या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
इसलिए पड़ा मां चंद्रघंटा नाम
देवी मां के माथे पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र सुशोभित होने के कारण ही इन्हें चंद्रघंटा के नाम से जाना जाता है. इनके शरीर का रंग सोने के समान चमकीला है. मां के दस हाथ हैं. इनके हाथों में खड्ग, अस्त्र-शस्त्र और कमंडल विराजमान है.
देवी मां को लगाएं इसका भोग
मां चंद्रघंटा को दूध और उससे बनी चीजों का भोग लगाएं और और इसी का दान भी करें. ऐसा करने से मां प्रसन्न होती हैं और सभी दुखों का नाश करती हैं.
तीसरा दिन ग्रे का है
नवरात्रि का तीसरा दिन चंद्रघंटा का है. इस दिन का रंग ग्रे है. यह बुराई को नष्ट करने वाला रंग बताया जाता है.
हर छह महीने के अंतराल पर आती है नवरात्रि
हर साल 6 महीने के अंतराल पर नवरात्रि आती हैं. पहेल दिन मां शैलपुत्री, दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन मां चंद्रघंटा चौथे दिन मां कुष्मांडा, 5वे दिन स्कंद माता, 6ठे दिन मां कात्यायनी, 7वें दिन मां कालरात्रि, आठवें दिन मां महागौरी और नवें दिन मां सिद्धिदात्री के रूप की पूजा की जाती है. मां के हर रूप का महत्व है और हर रूप की अलग खासियत है. 4 अप्रैल को नवरात्रि का तीसरा दिन है और आज के दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जा रही है.
पूजा का महत्व
मां चंद्रघंटा की कृपा से ऐश्वर्य और समृद्धि के साथ सुखी दाम्पत्य जीवन की प्राप्ति होती है. विवाह में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं.
डिस्क्लेमर: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं.Zee Upuk इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.
WATCH LIVE TV