Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के 9 दिनों में कब है वाहन खरीदने का सबसे बड़ा शुभ मुहूर्त, इन तारीखों और समय पर खरीदें कार-बाइक तो होगा लाभ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1606102

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के 9 दिनों में कब है वाहन खरीदने का सबसे बड़ा शुभ मुहूर्त, इन तारीखों और समय पर खरीदें कार-बाइक तो होगा लाभ

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में वैसे तो हर दिन हर समय घर (Home Buyers) , वाहन (Bike Car ) और आभूषण आदि की खरीदारी का शुभ संयोग माना जाता है. मगर ज्योतिषविदों के अनुसार, नवरात्रि (Navrati Shopping) के 9 दिनों में भी खरीदारी के विशेष संयोग होते हैं..

 

प्रतीकात्मक फोटो

Chaitra Navratri 2023: हिन्दुओं के प्रसिद्ध त्योहार चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) आने वाला है. नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा और अराधना होती है. ये पर्व पूरे देश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. नवरात्रि को लेकर घरों में अभी से तैयारियां शुरू हो गई है. नवरात्रि के दिनों को बेहद शुभ और पावन माना जाता है. नवरात्रि के दौरान कुछ चीजों को खरीदकर घर लाना भी शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इससे परिवार में सुख-शान्ति और बरकत आती है. आइए जानते हैं कि हम किस मुहूर्त में अपने घर कोई वाहन लाएं.

चैत्र नवरात्रि तिथि 2023
हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि 21 नवंबर 2023 को सुबह 10 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी. इस तिथि का समापन 22 मार्च को रात्रि 08 बजकर 20 मिनट पर समाप्त हो जाएगी.

ये रही शुभ और अशुभ तिथि

मार्च 22, 2023
दिन-बुधवार -अशुभ
वाहन क्रय हेतु वर्जित तिथि

23 मार्च, 2023
दिन -गुरुवार- अशुभ
वर्जित तिथि शुभ नक्षत्र को दूषित कर रही है.

24 मार्च, 2023 
दिन शुक्रवार-अशुभ
शुभ नक्षत्र उपलब्ध नहीं है.

25 मार्च, 2023
दिन शनिवार- अशुभ
सप्ताह का दिन वाहन क्रय के लिए वर्जित है

26 मार्च , 2023
दिन रविवार -शुभ
वाहन क्रय का शुभ मुहूर्त है
मुहूर्त: 02:01 अपराह्न से 06:18 पूर्वाह्न

27 मार्च, 2023
नक्षत्र : रोहिणी
तिथि:पंचमी, षष्ठी

मार्च 27, 2023, सोमवार शुभ
वाहन क्रय का शुभ मुहूर्त है.
मुहूर्त: प्रातः 06:18 से सायं 05:27 तक
नक्षत्र : रोहिणी, मृगशीर्ष
तिथि:षष्ठी

Hindu New Year: इस दुर्लभ योग में शुरू होगा हिंदू नववर्ष, संवत 2080 में इन 3 राशियों की चमकने वाली है रूठी हुई किस्मत

मार्च 28, 2023
दिन मंगलवार-अशुभ
सप्ताह का दिन वाहन क्रय के लिए वर्जित है.

मार्च 29, 2023
दिन बुधवार-शुभ
वाहन क्रय का शुभ मुहूर्त है
मुहूर्त: 08:07 अपराह्न से 09:07 अपराह्न
नक्षत्र : पुनर्वसु, आर्द्रा
तिथि: नवमी, अष्टमी

30 मार्च, 2023 
दिन गुरुवार -अशुभ
वाहन क्रय के लिए उपलब्ध मुहूर्त बहुत देर रात है.

नौका पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब मां दुर्गा नाव की सवारी पर नवरात्रि पर पृथ्वी पर आएंगी, जिसे बहुत ही शुभ माना जाता है. माता दुर्गा जब नवरात्रि के अवसर पर पृथ्वी पर आती हैं तो सभी भक्तों की हर तरह की मनोकामना को पूरी करती हैं. नवरात्रि के दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की अलग-अलग पूजा-आराधना और साधना की जाती है. मां दुर्गा के भक्त नौ दिनों तक उपवास रखते हैं.

मां दुर्गा के प्रस्थान की सवारी 
31 मार्च, दिन शुक्रवार को दशमी है. इस दिन माता हाथी पर सवार होकर प्रस्थान करेंगी.

चैत्र घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 2023
चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 को कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 
सुबह 06 बजकर 23 मिनट से 7 बजकर 32 मिनट तक
घटस्थापना का शुभ मुहूर्त की अवधि- 01 घंटा 09 मिनट तक रहेगा.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में होती है मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा, यहां जानें उनके नाम से लेकर नौ अवतारों का महत्व 

Motivational Thoughts: मरने से पहले रावण ने लक्ष्मण को दिया था ज्ञान का उपदेश, जीवन बदल देंगी ये 5 बातें

Trending news