लखनऊ: रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के चंदौली (Chandauli) दौरा के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) कार्यकर्ता और पुलिस (Police) के बीच झड़प हो गई थी. इस घटना में सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव और सपाइयों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इतना ही नहीं बल्कि सपा विधायक ने सीओ अनिरुद्ध सिंह (CO Anirudha Singh) के साथ बदसलूकी की. इसके साथ ही प्रभु नारायण ने डिप्टी एसपी के सिर में भी कई बार टक्कर भी मारी.  घटना के बाद इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. साथ ही डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के सपोर्ट में लोगों ने ट्विटर पर अभियान भी शुरू कर दिया है. रविवार शाम को  ट्विटर पर  #Isupportcopanirudh ट्रेंड कर रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन हैं अनिरुद्ध सिंह? जिन्हें यूपी का सिंघम भी कहा जाता है. रियल लाइफ में डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह रील लाइफ में भी एक पुलिस कर्मी का रोल निभा चुके हैं. आइए आज आपको बताते हैं कि कौन हैं रील और रियल लाइफ हीरो "अनिरुद्ध सिंह" ?


चंदौली: सीओ अनिरुद्ध सिंह के साथ अभद्रता करने वाले सपा MLA समेत 150 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज


वाराणसी में हुई थी पहली पोस्टिंग
अनिरुद्ध सिंह का जन्म 1975 में उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में हुआ था. इनकी पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (University of Allahabad) से हुई. साल 2001 में अनिरुद्ध ने पुलिस विभाग ज्वॉइन किया और सब इंस्पेक्टर बने. उनकी सबसे पहले पोस्टिंग वाराणसी में हुई थी. अनिरुद्ध सिंह ने अब तक उत्तर प्रदेश में 26 अपराधियों का एनकाउंटर किया है. 


साल 2004 में उन्होंने पहला एनकाउंटर झुना राय का किया था, जो कथित अपराधी और गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का शूटर था. वाराणसी में साल 2005 में अपनी तैनाती के दौरान, वे प्रमुखता से आए. जब एक अपराधी ने गिरफ्तार होने के डर से उन पर हमला कर दिया था. गोली लगने के कारण वो घायल हो गए थे, लेकिन फिर भी उन्होंने मुठभेड़ में अपराधी को अकेले मार गिराया. हालांकि, उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने इस घटना को एक सार्वजनिक आक्रोश बताया. 2007 में सिंह ने मुठभेड़ में एक नक्सली और माओवादी कमांडर संजय कौल को मार गिराया. जिसके बाद उन्हें पदोन्नति मिली. इसके अलावा उन्होंने ने यूपी क्राइम ब्रांच में भी काम किया है. अनिरुद्ध सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस के एक पुलिस अधिकारी, एनकाउंटर विशेषज्ञ और साथ ही एक अभिनेता हैं, जिन्हें वर्तमान जून 2020 में यूपी के बदायूं का डीएसपी (DSP) नियुक्त किया गया.


UP Chunav Video: चंदौली में सपा MLA की गुंडई- हुड़दंग कर रहे सपाइयों को रोकने पर पकड़ ली DSP की गर्दन!


2016 में एक शूटिंग के दौरान पहली बार फिल्मों में मिला था मौका
रील लाइफ के साथ उन्होंने अपना दबदबा फिल्मों में बरकरार रखा है. पुलिस में नौकरी के साथ-साथ फिल्मों और वेब सीरीज (Web Series) में भी काम किया है. इनके किस्से फिल्मों की कहानी से कम नहीं है. दरअसल 2016 में वाराणसी में गंस ऑफ बनारस (Guns of Banaras) फिल्म की शूटिंग चल रही थी. शूटिंग देखने के लिए शहर के लोगों में काफी उत्साह था, जिसके वजह से वहां भीड़ जमा हो गई थी. इस दौरान अनिरुद्ध सिंह ने वहां पहुंचकर भीड़ पर काबू किया. ऐसे में निर्देशक शेखर सूरी की नजर उनपर पड़ी और उन्हें पुलिस ऑफिसर का रोल ऑफर किया. 


अनिरुद्ध सिंह को पहले यकीन नहीं हुआ कि वो फिल्मों में भी काम कर सकते हैं, लेकिन जब निर्देशक ने इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर का रोल निभाने के लिए अनुरोध किया, तो सिंह ने अपने बड़े अधिकारियों से परमिशन लेकर फिल्म के लिए एक्टिंग की. इस मूवी के बाद अनिरुद्ध सिंह ने साउथ की फिल्मों में पुलिस ऑफिसर का रोल किया. साथ ही वेब सीरीज "दी रेडलैंड" में भी अभिनय किया. 


ITR Filling Last Date: इस तारीख के पहले फाइल कर लें ITR, वरना देना भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना


पुलिस ड्यूटी के साथ करते हैं "सोशल वर्क"
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मेरी मूंछ और मेरे व्यक्तिव से निर्देशक काफी प्रभावित थे. साल 2017 में मेरी दूसरी फिल्म डॉ. चक्रवती (Dr. Chakravarthy) रिलीज हुई थी. अपने सख्त तेवर और काबिलियत की वजह से पहचान बनाने वाले अनिरुद्ध की जहां भी पोस्टिंग रही, वहां वो काफी चर्चा में रहे. साल 2019 में उनका प्रमोशन हुआ और वह डिप्टी एसपी हो गए. बदायूं में पुलिस ड्यूटी के साथ तमाम तरह के सोशल वर्क भी किए. उन्होंने तकरीबन 2500 लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा है जो मुख्यत: अवैध शराब का काराोबार करते थे और चोरी आदि की घटनाओं में शामिल रहा करते थे.


WATCH LIVE TV