सीएम योगी ने किया आह्वान, लोकसभा चुनाव में अभी से 75 सीटों का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेगी भाजपा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1201011

सीएम योगी ने किया आह्वान, लोकसभा चुनाव में अभी से 75 सीटों का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेगी भाजपा

भाजपा की प्रदेश कार्य समिति में सीएम योगी ने विपक्ष का बिना नाम लिए हमला किया. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश भरते हुए कहा कि आपके हर कदम से कदम मिलाकर पूरी सरकार आपके साथ खड़ी होगी.

सीएम योगी ने किया आह्वान, लोकसभा चुनाव में अभी से 75 सीटों का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेगी भाजपा

अजीत सिंह/लखनऊ: भाजपा की प्रदेश कार्य समिति में सीएम योगी ने विपक्ष का बिना नाम लिए हमला किया. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश भरते हुए कहा कि आपके हर कदम से कदम मिलाकर पूरी सरकार आपके साथ खड़ी होगी. सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री को किया याद, बोले- हम सबका संकल्प होना चाहिए, जो अटल जी ने हमें दिया था, ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता’.पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत एक नया भारत बनने की ओर अग्रसर है. 

उन्होंने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश और ऊर्जा भरने का कार्य किया. उन्होंने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कार्य करने और 75 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर अभी से आगे बढ़ने का आह्वान किया. यह बातें उन्होंने रविवार को भाजपा की प्रदेश कार्य समिति के उद्घाटन अवसर पर आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में बैठक कहीं.

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को याद करते हुए कहा कि अटल जी ने ठीक कहा था, यह कार्य समिति उस विश्वास के साथ आगे बढ़ेगी. इसके लिए हमें केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर घर-घर, गांव-गांव जाना पड़ेगा. एक-एक व्यक्ति को अपने साथ जोड़ना पड़ेगा. विराटता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अग्रसर होना पड़ेगा. एक साथ मिलकर चलना पड़ेगा.  

इसके लिए हम सबका संकल्प होना चाहिए, जो अटल जी ने हमें दिया था, ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता’. इस संकल्प को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों में हम बदलते हुए भारत की इस तस्वीर को देख रहे हैं. हमने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए देखा है. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि 2024 के रोड मैप के साथ अगले 15 दिन का कार्यक्रम आठ वर्ष के कार्यक्रमों को लेकर आगे बढ़ेगा, उसे पूरा करने में हम सफल होंगे. आप सबके प्रति कदम से कदम मिलाकर पूरी सरकार आपके साथ खड़ी होगी. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news