Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 'गंगा', 17 साल से अधर में लटके प्रोजेक्ट का बेड़ा पार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1418343

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 'गंगा', 17 साल से अधर में लटके प्रोजेक्ट का बेड़ा पार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे. वह नॉलेज पार्क-पांच में हीरानंदानी ग्रुप की डाटा सेंटर परियोजना का उदघाटन करेंगे...

 

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 'गंगा', 17 साल से अधर में लटके प्रोजेक्ट का बेड़ा पार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi Adityanath) आज शाम ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) पहुंचेंगे. सीएम योगी नॉलेज पार्क-पांच में हीरानंदानी ग्रुप की डाटा सेंटर परियोजना का उदघाटन करेंगे. इसके बाद मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यूपीसीडा की 1670 करोड की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

इस डाटा सेंटर में लाखों लोगों का डाटा सुरक्षित रखा जाएगा. इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा. डाटा सेंटर से इंटरनेट मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि के करोड़ों उपभोक्ताओं के डाटा को सुरक्षित रखा जाएगा. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पिछले कई दिन से प्राधिकरण और पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटे हैं. 

सीएम करेंगे इन परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास 

1-सेक्टर-94 इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर 
नोएडा के सेक्टर-94 में कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है. 76 जगहों पर इंटीग्रेटिड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 

2-नोएडा सेक्टर 82 बस टर्मिनल 
सेक्टर-82 बस टर्मिनल सेक्टर-82 बस टर्मिनल 31000 वर्ग मीटर में बना हुआ है। 40 बस और 622 कार की पार्किंग की व्यवस्था है.

3-कोंडली-सफीपुर अंडरपास 
कोंडली अंडरपास नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-152 कोंडली-सफीपुर अंडरपास का निर्माण पूरा हो चुका है. इस अंडरपास के बनने से कई सेक्टरों को फायदा होगा.

4. बहलोलपुर अंडरपास 
 सेक्टर-69 बहलोलपुर गांव के पास अंडरपास का लोकार्पण किया जाएगा. 

5-सेक्टर-168 में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एसबीआर तकनीक पर 162 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर-168 में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार हो गया है. इस सीवेज ट्रीटमेंट की क्षमता 100 एमएलडी है.

6-बिसरख लिंक मार्ग 
 लगभग 32 करोड़ की लागत से 900 मीटर लंबा बिसरख रोड का निर्माण कार्य पूरा होगा.  यह सड़क एफएनजी को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जोड़ती है.

7-बिजलीघर का निर्माण
सेक्टर-67 में 132/33 केवी बिजलीघर का निर्माण किया जाएगा. इस पर 66 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके बनने से काफी हद तक बिजली समस्या से निजात मिल सकेगी.

8-नॉलेज पार्क-5 में डाटा सेंटर 
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 में डाटा सेंटर बनाया गया है. इसमें 7000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और इसकी क्षमता 30 मेगावाट आईटी लोड की है.

9-चिल्ड्रन पार्क का काम पूरा
 सेक्टर-33-ए में चिल्ड्रन पार्क का काम पूरा हो चुका है. पार्क 14 साल के बच्चों के लिए लिहाज से बनाया गया है.

10-कासना साइट-5 में फ्लैटेड फैक्टरी 
यूपीसीडा ने कासना साइट-5 में फ्लैटेड फैक्टरी का उच्चीकरण किया है. इस फैक्ट्री को किराये पर दिया जाएगा.

11-यीडा में एसटीपी
 सेक्टर-29 में 60 एमएलडी क्षमता का एसटीपी का निर्माण कराया जाएगा.

12- एसटीपी-एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांय
सेक्टर-123 में 80 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा. 

13-गंगाजल परियोजना 
ग्रेटर नोएडा के लिए 85 क्यूसेक गंगाजल की परियोजना बनाई गई है. इससे गंगाजल की आपूर्ति शुरू होगी.

डेटा सेंटर परियोजना का उदघाटन करने के बाद मुख्यमंत्री शाम करीब छह बजे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचेंगे. सीएम योगी यहां तीनों प्राधिकरण की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचेंगे जहां, वे रात्रि प्रवास करेंगे. इसके बाद अगने दिन 1 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे इंडिया एक्सपो मार्ट जाएंगे. सीएम यहां इंडिया वाटर वीक कार्यक्रम में शामिल होंगे.

पहली बार आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू
एक नवंबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart)  में आयोजित हो रहे इंडिया वाटर वीक का उदघाटन करेंगी. राष्ट्रपति मुर्मू पहली बार नोएडा आएंगी.  इंडिया वाटर वीक के 7वें संस्करण में दुनियाभर से दो हजार से अधिक लोग जल संरक्षण, नदियों में कम होता पानी आदि विषयों पर अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे. यह कार्यक्रम पांच नवंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगीके साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह समेत कई अन्य मंत्री भी आएंगे.

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 31 अक्टूबर के बड़े समाचार
 

 

Trending news