लखीमपुर खीरी में हुए बवाल का CM योगी ने लिया संज्ञान, ADG L/O व IG घटनास्थल के लिए रवाना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand999192

लखीमपुर खीरी में हुए बवाल का CM योगी ने लिया संज्ञान, ADG L/O व IG घटनास्थल के लिए रवाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जानकारी होने पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और आई जी लक्ष्मी सिंह समेत बड़े अधिकारियों को लखीमपुर पहुंचने के लिए कहा है. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. 

लखीमपुर खीरी में हुए बवाल का CM योगी ने लिया संज्ञान, ADG L/O व IG घटनास्थल के लिए रवाना

लखनऊ: लखीमपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले बड़ा बवाल हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जानकारी होने पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और आई जी लक्ष्मी सिंह समेत बड़े अधिकारियों को लखीमपुर पहुंचने के लिए कहा है. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. 

लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद ग़ाज़ियाबाद प्रशासन ने ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं, घटना के बाद  समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल कल लखीमपुर जाएगा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी सोमवार को किसानों से मिलने लखीमपुर जा सकती हैं.

लखीमपुर खीरी में हुए बवाल पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने जी मीडिया से बातचीत में अपना पक्ष रखा है. उन्होंने हमारे संवाददाता से फोन पर बातचीत में बताया कि वह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम में थे. उनके पुत्र भी उसी कार्यक्रम में मौजूद थे. खीरी सांसद ने इस पूरी वारदात को दुखद घटना करार देते हुए 6 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. 

बकौल अजय मिश्रा टेनी मृतकों में 4 भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं जो गाड़ी में सवार थे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने जी मीडिया को बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी उस रास्ते से गुजरी जिस पर किसान विरोध के लिए जमा हुए थे. मंत्री और उनके बेटे आशीष मिश्रा दूसरे रास्ते से डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में पहुंच चुके थे. किसानों ने भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया. एक पत्थर ड्राइवर के सिर पर आकर लगा, जिससे गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया. 

अजय मिश्रा टेनी का कहना है कि उनका और उनके बेटे का इस पूरे प्रकरण से कोई लेनादेना नहीं है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का कहना है कि जिन दो गाड़ियों में आग लगाई गई उनमें एक उनकी थी और एक भाजपा कार्यकर्ताओं की थी. लेकिन इनमें से किसी में वह या उनके पुत्र आशीष मिश्रा सवार नहीं थे. 

बता दें, इससे पहले किसानों ने 26 सितंबर को एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ नारेबाजी की थी. टेनी ने तब कहा था कि किसानों के अगुवा खुद सामना कर नहीं कर पा रहे हैं, तो किसानों को बरगला रहे हैं. 

उन्होंने कहा था कि 15 लोग आंदोलन कर रहे हैं. अगर तीनों कानून काले होते तो पूरे देश के किसान आंदोलन कर रहे होते. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस बयान से नाराज किसानों ने ​डिप्टी सीएम मौर्या का हेलिकॉप्टर नहीं उतरने देने का फैसला किया.

रविवार को लखीमपुर खीरी के महाराजा अग्रसेन खेल मैदान में बने उस हेलीपैड पर कब्जा कर लिया, जहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का हेलिकॉप्टर उतरना था. हालांकि, किसानों के विरोध की सुगबुगाहट पर रविवार सुबह डिप्टी सीएम का कार्यक्रम बदल गया और सुबह 9:30 बजे वह लखनऊ से सड़क मार्ग से निकले और दोपहर 12 बजे लखीमपुर पहुंचे. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news