CNG-PNG Price Hike: 22 दिनों के अंदर फिर से बढ़े सीएनजी और पीएनजी के दाम, लोगों की बढ़ीं मुसीबतें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1161922

CNG-PNG Price Hike: 22 दिनों के अंदर फिर से बढ़े सीएनजी और पीएनजी के दाम, लोगों की बढ़ीं मुसीबतें

आम जनता को मंहगाई का एक और झटका लगा है. सीएनजी और पीएनजी के दामों में एक बार फिर से वृद्धि हो गई है. शुक्रवार को सीएनजी 3 रुपये प्रति किलो महंगी और पीएनजी 2 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर मंहगी हो गई. बता दें, 22 दिनों के अंदर सीएनजी और पीएनजी में दूसरी बार बढ़ोतरी हुई है.

CNG-PNG Price Hike: 22 दिनों के अंदर फिर से बढ़े सीएनजी और पीएनजी के दाम, लोगों की बढ़ीं मुसीबतें

लखनऊ: आम जनता को मंहगाई का एक और झटका लगा है. सीएनजी और पीएनजी के दामों में एक बार फिर से वृद्धि हो गई है. शुक्रवार को सीएनजी 3 रुपये प्रति किलो महंगी और पीएनजी 2 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर मंहगी हो गई. बता दें, 22 दिनों के अंदर सीएनजी और पीएनजी में दूसरी बार बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़े हुए दाम शनिवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई है. 

कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, सीएम ने अस्पतालों में 10% बेड आरक्षित करने के दिए निर्देश

एक अप्रैल को बढ़े थे दाम
सीएनजी और पीएनजी के दाम इससे पहले एक अप्रैल को बढ़ाए गए थे. बता दें, यूपी के लखनऊ और उन्नाव में सीएनजी 83.80 प्रति किलो हो गई है, जो अभी तक 80.80 प्रति किलो थी. इसके साथ ही अयोध्या में सीएनजी अब 84.25 रुपए किलो मिलेगी.

आन जनता परेशान 
एक तरफ लोग बढ़ती पेट्रोल और डीजल के दामों से परेशान हैं, तो दूसरी ओर सब्जियों और फलों के बढ़ते दाम के कारण लोगों के रसोई में ताला लगा गया है. वहीं, अब घर की रसोई तक आने वाली पाइप्ड नेचुरल गैस  में दो रुपये प्रति एससीएम का इजाफा होने से लोग और परेशान हो गए हैं. 

प्राकृतिक गैसों की दरों में लगातार उछाल के कारण बढ़े दाम
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, ग्रीन गैस लिमिटेड कंपनी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्राकृतिक गैसों की दरों में लगातार उछाल के कारण यह बढ़ोतरी जा रही है. हालांकि, कंपनियों के इस फैसले से आम आदमी के घर का बजट बिगड़ना तय है. 

WATCH LIVE TV

Trending news