UP में आतंकियों की गिरफ्तारी पर सलमान खुर्शीद ने खड़े किए सवाल, कहा-चुनाव के पहले ही क्यों होता है ऐसा?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand989065

UP में आतंकियों की गिरफ्तारी पर सलमान खुर्शीद ने खड़े किए सवाल, कहा-चुनाव के पहले ही क्यों होता है ऐसा?

सलमान खुर्शीद ने साफ तौर कहा कि किसी को इस आधार पर आतंकवादी नहीं मानना चाहिए कि कोई हमें अच्छा लगता है या बुरा लगता है. अगर कोई संदिग्ध है तो उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर सलमान खुर्शीद

प्रयागराज: दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस के ज्वाइंट ऑपरेशन में यूपी के कई जिलों से आतंकियों की हुई गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़ा किया है. कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर सलमान खुर्शीद ने कहा है कि सिर्फ चुनाव के समय ये गिरफ्तारियां क्यूं होती हैं. इस दौरान उन्होंने सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. 

"सुप्रीम कोर्ट भी सरकार के रवैये से आजिज आ चुका है"
सलमान खुर्शीद ने साफ तौर कहा कि किसी को इस आधार पर आतंकवादी नहीं मानना चाहिए कि कोई हमें अच्छा लगता है या बुरा लगता है. अगर कोई संदिग्ध है तो उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए. लेकिन मामूली बेगुनाह लोगों को नहीं पकड़ना चाहिए. इस दौरान सलमान खुर्शीद ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी सरकार के रवैये से आजिज आ चुका है. 

ये भी पढ़ें- PM-CM का जबरा फैन! बालों की कटिंग कराकर लिखवाया मोदी-योगी, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

कई आतंकी हो चुके गिरफ्तार 
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से यूपी के अलग-अलग जिलों से आतंकवादियों के गिरफ्तारी की खबरें सामने आई हैं. 14 सितंबर को जहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल और यूपी एसटीएफ ने एक जॉइंट ऑपरेशन में 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था.दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मीडिया को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन के लोग दिल्ली और आसपास के इलाकों में धमाका करने की फिराक में हैं. इनके निशाने पर आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव भी था. 

ये भी पढ़ें- अमेठी: तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का दूसरा दिन, खिलाड़ियों ने किया धमाकेदार प्रदर्शन

 

दो आतंकवादियों को दिल्ली से, 3 को यूपी से और 1 को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया. वहीं, शुक्रवार को यूपी पुलिस ने आईएसआई और अंडरवर्ल्ड टेरर मॉड्यूल के मास्टर माइंड में से एक उमैदुर्रहमान को पकड़ लिया है. रहमान को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है और उसे लखनऊ लाया जा रहा है. जहां उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हवाले कर दिया जाएगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news