CoWIN प्लेटफॉर्म के प्रमुख डॉ आर एस शर्मा ने कहा कि हमने पंजीकरण के लिए एक अतिरिक्त 10 वीं क्लास का आईडी कार्ड जोड़ा है क्योंकि कुछ के पास आधार या अन्य पहचान पत्र नहीं हो सकते हैं.
Trending Photos
Corona Vaccination: देश में कोरोना (Corona Case) के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना ने देश के अलग-अलग राज्यों में अपना पैर पसार लिया है. ऐसे में कोरोना महामारी (Covid-19) की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार ने 15 से 18 साल के युवाओं के लिए 3 जनवरी से वैक्सीन (Vaccine) लगवाने की प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश दिए थे. सरकार के निर्देश अनुसार आज यानी शनिवार से वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन (Vaccine Registration) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कोविन एप (CoWIN App) के जरिए स्लॉट की बुकिंग का जा सकती है.
यूपी के कई शहरों में ठंड से हुआ नए साल का स्वागत, अलाव के सहारे बीती साल 2021 की आखिरी रात
आज से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. राज्यों में एक बार फिर से हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. सरकार ने युवा और बुजुर्गों के बाद अब 15 से 18 साल के किशोर और किशोरियों के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को लॉन्च कर दिया है. इसके लिए शनिवार 1 जनवरी से ही रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं. अब इस आयु के भी लोग वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं. शनिवार सुबह 10 बजे से ही यह सुविधा शुरू कर दी गई है.
काशी में गंगा आरती से हुआ नए साल का स्वागत, Covid के खात्मे के लिए की गई प्रार्थना
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार CoWIN प्लेटफॉर्म के प्रमुख डॉ आर एस शर्मा ने कहा कि हमने पंजीकरण के लिए एक अतिरिक्त 10 वीं क्लास का आईडी कार्ड जोड़ा है क्योंकि कुछ के पास आधार या अन्य पहचान पत्र नहीं हो सकते हैं. साथ ही जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमके सिंह ने बताया कि लखनऊ में करीब तीन लाख 21 हजार 392 किशोरों को वैक्सीन लगाई जाएगी. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप ऑनलाइन 15 साल से 18 साल के बच्चों के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
प्रिय प्रदेशवासियों,
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में आज से 15-18 आयु वर्ग के किशोरों के कोविड टीकाकरण हेतु COWIN पोर्टल पर पंजीकरण आरम्भ हो चुका है।
मेरी अपील है कि सभी अभिभावक अपने पात्र बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर उनके लिए कोविड टीके का सुरक्षा कवच सुनिश्चित करें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 1, 2022
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1. 15 साल से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक करना बेहद आसान है, इसके लिए आपको सबसे पहले CoWIN App पर जाना होगा.
2. यहां पर बच्चों के पेरेंट्स को मोबाइल नंबर डालना होगा, इसके बाद OTP जेनरेट होगा.
3. नया पेज खुलने पर बच्चे के बारे में जानकारी देनी होगी जैसे- नाम और उम्र.
4. आगे बच्चों के आधार या फिर 10 वीं क्लास का आई कार्ड देना होगा.
5. इन प्रोसेस के बाद आपकी सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, और रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
6. एप्प में 15+ के ऑप्शन पर जाकर आप स्लॉट की बुकिंग की जा सकती है.
WATCH LIVE TV