Covid 19 Case in UP: बीते 24 घंटे में 9,111 नए कोराना के मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3414 है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 708 नए कोराना के मरीज मिले हैं. इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई.
Trending Photos
Covid 19 Case Update: पूरे देश में कोरोना अपने पैर पसार रहा है. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों में कोराना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में 9,111 नए कोराना के मामले सामने आए हैं. बीते दिन की तुलना में नए केस में कमी आई है लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को दिए डेटा के मुताबिक एक्टिव केस 60,313 हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हो गई. गुजरात में 6, उत्तर प्रदेश में 4, दिल्ली-राजस्थान में 3-3, महाराष्ट्र में दो, बिहार, छत्तीसगढ़,हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल और तमिलनाडु में एक लोग की मौत हो गई.
नोएडा में कोविड को लेकर ये गाइडलाइंस
कोविड के बढ़ते केस को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने स्कूल, कॉलेज, ऑफिस में मास्क को अनिवार्य कर दिया है. खांसी- जुकाम, बुखार के लक्षण दिखने पर वर्क फ्रॉम होम और कोविड टेस्ट का सुझाव दिया गया है. बीते 24 घंटे में नोएडा में 102 नए मरीज सामने आए हैं. एक्टिव केस की संख्या 633 हो गई है. साथ ही पब्लिक प्लेस पर थूकने, फिजिकल टज जैसे हाथ मिलाने और गले मिलने से बचने की सलाह दी गई है.
यूपी में 3414 एक्टिव केस
उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3414 है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 708 नए कोराना के मरीज मिले हैं. लखनऊ, मेरठ, झांसी और लखीमपुर के एक-एक मरीज की मौत हुई है. सहारनपुर में भी अब तक 65 केस कोरोना पॉजिटिव के मिल चुके हैं, जिनमें से अभी भी 33 केस एक्टिव हैं. उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 82 नए कोविड केस आए हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 294 हो गई है. देहरादून में सबसे ज्यादा 51 केस मिले हैं.