Team India New Chief Selector: पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा के फरवरी में इस्तीफा देने के बाद ये पद खाली चल रहा है. मुख्य चयनकर्ता की नियक्ति के लिए बीसीसीआई ने इस पद पर आवेदन मांगे हैं, जिसकी आखिरी तारीख 30 जून 2023 है.
Trending Photos
Team India New Chief Selector: टीम इंडिया का अगला मुख्य चयनकर्ता कौन होगा? इस सवाल का जवाब जल्द मिलने वाला है. पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा के फरवरी में इस्तीफा देने के बाद ये पद खाली चल रहा है. मुख्य चयनकर्ता की नियुक्ति के लिए बीसीसीआई ने इस पद पर आवेदन मांगे हैं, जिसकी आखिरी तारीख 30 जून 2023 है. फिलहाल पूर्व क्रिकेटर शिव सुंदर दास इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं. चीफ सेलेक्टर की रेस में पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजीत अगरकर का नाम सबसे आगे चल रहा है.
कैसा रहा अजीत अगरकर का क्रिकेट करियर?
45 वर्षीय अजीत अगरकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी हैं. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कुल 26 टेस्ट, 191 वनडे के साथ-साथ 4 टी-20 मैच भी खेले हैं. इसके अलावा वह 42 आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं. उनके नाम टेस्ट में 58, वनडे में 188, टी-20 में 3 और आईपीएल में 29 विकेट हैं. उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच अक्टूबर 1998 में जिंबाब्वे के खिलाफ खेला था. 2007 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेला था.
अजीत अगरकर हो सकते हैं पहली पसंद?
दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ऐसे चीफ सेलेक्टर की तलाश कर रही है, जो हाई-प्रोफाइल मैनेजमेंट के साथ मतभेद होने पर मजबूती से अपना पक्ष रख सके. इस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजीत अगरकर के खरा उतरने की उम्मीद है. वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. साथ ही वर्तमान में आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स टीम के असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
चीफ सेलेक्टर बनने के लिए जरूरी शर्तें
- 7 या उससे ज्यादा टेस्ट खेले हों.
- 30 प्रथम श्रेणी मैच खेले हों.
- 10 वनडे या 20 लिस्ट ए मैच खेले हों.
- क्रिकेट से 5 साल पहले संन्यास लिया हो.
- बोर्ड की किसी कमेटी का मेंबर न हो और 5 साल सेवाएं दे सके.