Panchak 2022 December: शास्त्रों में बहुत सारे ऐसे मुहूर्त और नक्षत्र होते हैं जिन्हें अशुभ माना जाता है...इन्हीं में एक होता है पंचक...भारतीय ज्योतिष में पंचक को अशुभ समय बताया गया है...
Trending Photos
December Panchak 2022: साल 2022 खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. नए साल के जश्न की तैयारी भी लगभग शुरू हो चुकी है. हर कोई ये जानने को आतुर रहता है कि आने वाला नया वर्ष कैसा रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक साल 2022 के आखिरी दिन पर पंचकों का साया रहेगा.हिंदु पंचाग के अनुसार पंचकों का साया किसी भी लिहाज से शुभ नहीं माना जाता है.
पांच दिन रहेंगे पंचक
पौष महीने के पंचंक 27 दिसंबर 2022 से शुरू हो जाएंगे जोकि 31 दिसंबर 2022 को खत्म होंगे. ये पंचक साधारण नहीं होंगे. ये अग्नि पंचक रहेंगे. अग्नि पंचकों को धर्म और ज्योतिष शास्त्र में शुभ नहीं माना जाता है. हिंदु पंचाग के अनुसार पंचक काल वाले दिनों को शुभ नहीं माना जाता है. ज्योतिष में इसे अशुभ नक्षत्र माना जाता है. इन दिनों किए गए कई काम हमारे लिए कष्टदायक हो सकते हैं. दिसंबर महीने में लगने जा रहे यह पंचंक साल 2022 के आखिरी पंचक होंगे.
दिसंबर 2022 में पंचक काल (ये पंचक 'अग्नि पंचक' होंगे)
27 दिसंबर 2022-दिन-मंगलवार-सुबह 3 बजकर 31 मिनट से शुरू
31 दिसंबर 2022 दिन-शनिवार- सुबह 11:47 बजे खत्म
क्या होता है पंचक!
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब चन्द्रमा कुंभ और मीन राशि के बीच में होता है, तब इस समय को पंचक कहा जाता हैं. इसके अलावा जब चंद्र 5 नक्षत्र -घनिष्ठा, शतभिषा, उत्तरा भाद्रपद , पूर्वा भाद्रपद,और रेवती में गोचर करता है, तो उस काल को पंचक कहा जाता है.
कब लगते हैं अग्नि पंचक?
धर्म शास्त्रों के मुताबिक जब पंचक मंगलवार के दिन से शुरू होते हैं तो उन्हें अग्नि पंचक कहा जाता है. दिसंबर 2022 के पंचक भी मंगलवार से ही शुरू हो रहे हैं. अग्नि पंचकों में आग लगने, आग के फैलने, दुर्घटनाएं आदि होने का खतरा ज्यादा होता है. इन दिनों में कुछ काम करने की बिलकुल मनाही होती है. इस रिपोर्ट में जानते हैं क्या हैं ये काम
पंचक काल में न करें ये काम
अगर इन दिनों हो जाए किसी की मृत्यु
यदि पंचक काल में आपके किसी परिजन का निधन हो जाए तो उसका विशेष तौर पर विधि-विधान से अनुष्ठान करें. शव के साथ 5 नारियल भी जलाएं. बताया गया है कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो अन्य परिजनों के जीवन पर संकट आ सकता है.
लड़की का सामान न खरीदें
पंचकों के दौरान इन पांच दिनों में लकड़ी से बना हुआ सामान न खरीदें. इन दिनों में लकड़ी खरीदना बहुत अशुभ माना जाता है. पंचक काल में बेड या चारपाई नहीं खरीदें और न ही बनवाएं. ऐसा करना जीवन पर संकट पैदा कर सकता है.
दक्षिण दिशा में यात्रा करना वर्जित
पंचक काल के दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा करना वर्जित बताया गया है. अगर इन दिनों हम साउथ की तरफ यात्रा करते हैं तो हमको कई कष्ट मिल सकते हैं. कहा गया है कि ऐसा करने से बुरे नतीजे मिलते हैं. दुर्घटना और चोरी की संभावनाएं बनी रहती हैं.
किसी भी तरह के निर्माण कार्य की मनाही
किसी भी तरह का निर्माण कार्य घर पर नहीं कराना चाहिए. घर का मुख्य गेट या चौखट लगवाना भी अशुभ माना गया है. धार्मिक शास्त्रों में कहा गया है कि अगर ऐसा करते हैं तो घर में कभी सुख-समृद्धि नहीं आती है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
WATCH: देखें 12 से 18 दिसंबर तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार