IPL 2023-Delhi Capitals New Captain: आईपीएल 2023 का सीजन शुरू होन जा रहा है, दर्शक इस लीग के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टूर्नामेंट में शामिल दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है,
Trending Photos
IPL 2023-Delhi Capitals New Captain: आईपीएल 2023 का सीजन शुरू होन जा रहा है, दर्शक इस लीग के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लीग की सभी टीमों को लेकर गुणा-गणित शुरू हो गई है, वहीं अब टूर्नामेंट में शामिल दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है, पिछले सीजन ऋषभ पंत यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे, जो इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर हैं.
ये खिलाड़ी होगी दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान
ऋषभ पंत आईपीएल के 2023 सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. उनकी जगह दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तानी का जिम्मा ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर को सौंपा है. यानी इस सीजन वह दिल्ली टीम की कप्तानी करने नजर आएंगे. गौरतलब है कि वार्नर इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रह चुके हैं, जहां साल 2016 में उन्होंने SRH को चैंपियन बनाया था. उनके अनुभव को देखते हुए उनको दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपी गई है. बता दें कि डीसी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है.
ऐसा रहा है आईपीएल वार्नर का रिकॉर्ड
डेविड वार्नर ने दिल्ली से ही अपने आईपीएल की यात्रा शुरू की थी, इसके बाद साल 2022 में एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने हैं. वार्नर के नाम आईपीएल में 5 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं. वह आईपीएल के इतिहास में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 162 आईपीएल मैच में 5881 रन दर्ज हैं, इस दौरान उन्होंने चार शतक भी ठोके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 140 से ऊपर का है.
दिल्ली टीम का पूरा स्क्वाड (Delhi Capitals 2023 Full squads)
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, फिलिप सॉल्ट, राइली रूसो, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिच नोर्त्जे, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार.