ठंड का प्रकोप: सर्द हुईं यूपी की रातें और सुबह, दिन के तापमान में भी आई गिरावट, मौसम विभाग ने दिया अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1052226

ठंड का प्रकोप: सर्द हुईं यूपी की रातें और सुबह, दिन के तापमान में भी आई गिरावट, मौसम विभाग ने दिया अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग (Meteorological Department) ने शीतलहर को लेकर कुछ दिन पहले चेतावनी जारी की थी. पूर्वोत्तर भारत में शीत लहरी (Cold Wave) और ठंड का प्रकोप लगातार जारी है.

ठंड का प्रकोप: सर्द हुईं यूपी की रातें और सुबह, दिन के तापमान में भी आई  गिरावट, मौसम विभाग ने दिया अलर्ट

Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग (Meteorological Department) ने शीतलहर को लेकर कुछ दिन पहले चेतावनी जारी की थी. पूर्वोत्तर भारत में शीत लहरी (Cold Wave) और ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. ऐसे में बात करें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) की तो यहां भी हड्डियों को गला देने वाली ठंड पड़ रही है. यूपी में भीषण ठंड (Today Weather Update) का प्रकोप अब अलाव के सहारे ही लोग बिता रहे हैं. लखनऊ में 11 किमी की रफ्तार से हवा चल रही है. जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ गई है.  

PM Kisan Yojana 10th Installment: कुछ ही दिनों में किसानों के खाते में आएगी 10वीं किस्त! जानिए पूरी डिटेल

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने कहा कि बुधवार तक उत्तर-पश्चिमी भारत में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रहेगी. उसके बाद इसके कम होने की कुछ संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी लगातार हो रही है. जिसके कारण इसका असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है और जिससे तापमान में गिरावट हो रही हैं. साथ ही सोमवार को जारी अपने बुलेटिन में विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर से गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. 

Aadhaar-Voter ID link: चुनाव से पहले आधार कार्ड से जुड़ेगा Voter ID Card! घर बैठे ऐसे करें लिंक

गोरखपुर में ठंड से लोगों का बुरा हाल
बात करें, गोरखपुर की तो ठंड से यहां के लोगों का बुरा हाल है. बर्फीली हवाओं के साथ ठंड काफी बढ़ गई है. गोरखपुर में अगर अधिकारियों की बात की जाए तो सारे अधिकारी ठंड को देखते हुए रैन बसेरों में गरीब लोगों के लिए व्यवस्था करवा रहे हैं ताकि फुटपाथ पर कोई भी व्यक्ति न सोए. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार हर मीटिंग में कह रहे हैं कि ठंड में कोई भी व्यक्ति बाहर फुटपाथ पर सोता हुआ ना दिखाई दे. साथ ही गोरखपुर में अधिकारी रात में दौड़ लगाते रहें ताकि कोई भी व्यक्ति फुटपाथ पर सोता हुआ मिल जाता है तो उसे तत्काल रैन बसेरे में शिफ्ट करवा दिया जाए. 

योगी सरकार ने कुष्ठरोगी पेंशन में किया इजाफा, अब मिलेंगे इतने रुपये, योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन

ताज नगरी में सर्दी का कहर
वहीं, ताज नगरी आगरा में दिसंबर के महीने में हाड़ कपा देने वाली सर्दी पड़ने लगी है. यहांभी सर्दी का कुछ ऐसा ही आलम है. दिसंबर के महीने में तेज सर्द हवाएं चल रही है. कोहरे ने सब कुछ ढ़क कर रख दिया है. गर्म कपड़े पहनने के बाद भी सर्दी से निजात नहीं मिल पा रहा, तो अब अलाव जलाकर ही ठंड से बचने के लिए दिन-रात सहारा लेना पड़ रहा हैं. गलन के मारे लोगों की हड्डियां जड़ हो गई हैं. शीतलहर के चलते ज्यादातर लोग घरों में ही कैद हो गए हैं.

दिल्ली-एनसीआर में भी गिरा पारा 
आपको बता दें,  राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है शीत लहर से दिल्ली-एनसीआर ठिठुर रहा है. पहाड़ तो पहाड़, मैदानों में भी पारा माइनस में पहुंच चुका है. सुबह का तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. साथ ही मौसम विभाग के अनुसार कहा गया है कि आने वाले दिन में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. 

WATCH LIVE TV

Trending news