देवरिया के सपा नेता अजय प्रताप सिंह समेत 8 लोगों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1151802

देवरिया के सपा नेता अजय प्रताप सिंह समेत 8 लोगों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, जानें पूरा मामला

Deoria News: मामला गौरीबाजार थाना क्षेत्र का है. यहां चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों और सपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई थी. इस मामले में गौरीबाजार पुलिस ने जानलेवा हमला समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. 

देवरिया के सपा नेता अजय प्रताप सिंह समेत 8 लोगों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, जानें पूरा मामला

देवरिया: उत्तर प्रदेश के दवरिया से एक बड़ी सामने आई है. यहां सपा नेता अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह (Pintu Sungh) समेत 8 लोगों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. सपा नेता अजय प्रताप सिंह के अलावा प्रकाश सिंह उर्फ नत्थू सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, हर्ष शर्मा, रघुराज प्रताप सिंह, राजू सिंह सैथावर और धनेश यादव के नाम शामिल हैं. 

क्या है पूरा मामला
मामला गौरीबाजार थाना क्षेत्र का है. यहां चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों और सपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई थी. इस मामले में गौरीबाजार पुलिस ने जानलेवा हमला समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. सपा नेता समेत सभी आरोपियों की गिरफ्तारी ना हो पाने के चलते पुलिस ने इनामी बदमाश घोषित कर दिया है. 

fallback

यूपी विधानसभा चुनाव में सपा ने दिया था टिकट 
अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक स्व.जन्मेजय सिंह के बेटे हैं. यूपी विधानसभा चुनाव में सपा ने अजय प्रताप सिंह को देवरिया विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया था. हालांकि, वे चुनाव नहीं जीत सके. इसके पहले 2020 में हुए देवरिया विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा से बागी हो गए थे और निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे, लेकिन जीत नहीं सके थे. 

WATCH LIVE TV

Trending news