Holi ki Rakh: बुरी नजर से लेकर गरीबी दूर करेगी होली की पवित्र राख, इन उपायों के करने से दूर होंगे सारे क्लेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1127010

Holi ki Rakh: बुरी नजर से लेकर गरीबी दूर करेगी होली की पवित्र राख, इन उपायों के करने से दूर होंगे सारे क्लेश

Holi ke Totke:  अपनी आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए आप होलिका की राख अपने घर में लेकर आएं और उसे घर के कोने-कोने में छिड़क दें.... इससे ना सिर्फ केवल घर से निगेटिव शक्तियों का प्रभाव दूर होता है बल्कि ऐसी मान्यता है कि, ऐसा करने से घर में मौजूद किसी भी प्रकार का वास्तु दोष भी दूर होता है....और..

प्रतीकात्मक फोटो

Holi 2022: पूरे देश में होली की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है.  फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर होलिका दहन किया जाता है और इसके अगले दिन रंगों से होली खेली जाती है.आज 17 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 18 मार्च को होली खेली जाएगी. होली की रात को सिद्धि रात्रि भी कहा जाता है यानी इस रात को किए गए तंत्र उपाय जल्दी ही सिद्ध हो जाते हैं. 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन से आसपास की नकारात्मक शक्तियां नष्ट होती हैं और जीवन में खुशियां आती हैं. ऐसा कहा जाता है कि होलिका दहन की राख से कई सारे दुखों से मुक्ति मिल जाती है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं होलिका दहन की राख का उपयोग किन-किन चीजों के लिए किया जाता है...

Holika Dahan 2022: ये लोग भूलकर भी न देखें जलती हुई होलिका, बर्बाद हो जाता है जीवन! जाने इसके पीछे का कारण

बहुत पवित्र मानी जाती है होलिका दहन की राख
होली की राख बहुत पवित्र मानी जाती है. इसे घर में रखने से राहु, केतु की बुरी नजर दूर रहती है. साथ ही घर में बीमारियों का वास भी नहीं होता है. ऐसा कहा जाता है कि  होली की राख को तांत्रिक टोटके करने और ज्योतिषीय उपाय करने के लिए करते हैं और ये बहुत प्रभावशाली होते हैं.

ऐसे दूर होगी पैसों की तंगी
होलिका दहन की राख की 7 चुटकियों को घर में लेकर आएं. अब इस राख को तांबे के सात छेद वाले सिक्कों के साथ एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से घर में पैसों की तंगी दूर होती है.

काम धंधे में हो रहा घाटा तो करें ये उपाय
अगर आपको काम धंधे में लगातार हानि हो रही है और आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है तो आपको करना है कि होली जलने वाले स्थान पर अनार की कलम से उस व्यक्ति का नाम लिख दें और फिर उसके ऊपह हरा गुलाल छिड़क दें. फिर जब होली जब जल जाए तो उस जगह की राख को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से आपको पैसों की तंगी से छुटकारा मिल जाएगा.

होली की राख को सर के ऊपर से घुमाएं
घर का कोई व्यक्ति हमेशा बीमार रहता है तो इसके लिए होलिका की राख को किसी कपड़े में बांधकर व्यक्ति के सिर से सात बार घुमाएं और फिर इसे मिट्टी में दबा दें. ऐसा करने से जल्दी ही नजर उतर जाती है और बीमारी दूर हो जाती है. बीमार व्यक्ति के शरीर पर होलिका दहन की राख छिड़कने से और उसके बिस्तर और उसके इस्तेमाल की चीजों पर इस राख को लगाने से आराम मिलता है.

खुश होते हैं भोलेनाथ
अगर आपकी कुंडली में किसी प्रकार का दोष है और कोई काम बनते-बनते हमेशा रह जाता है, तो होलिका दहन की राख को ठंडा होने के बाद घर लाए और इसे पानी में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. ऐसा करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और आपको मनचाहा फल देते हैं.

नजर दोष में कारगर है राख
होलिका दहन के दूसरे दिन सुबह जाकर होली की राख घर पर ले आएं और इसमें नमक और राई मिलाकर रखें. इससे बुरी नजर और साए को दूर रखा जा सकता है. यह नजर दोष में भी बहुत कारगर होती है.

घर के कोने-कोने में छिड़क दें राख
अपनी आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए आप होलिका की राख अपने घर में लेकर आयें और उसे घर के कोने-कोने में छिड़क दें. इससे ना सिर्फ केवल घर से निगेटिव शक्तियों का प्रभाव दूर होता है बल्कि ऐसी मान्यता है कि, ऐसा करने से घर में मौजूद किसी भी प्रकार का वास्तु दोष भी दूर होता है. 

राजभवन में बिखरेगी रंग-बिरंगे फूलों की खुशबू, लोकपर्व फूलदेई के साथ होगा वसंतोत्सव का आगाज, डेट के साथ जानें क्या होगा खास?

महाशिवरात्रि पर तय हुई केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि, छह मई को सुबह छह बजकर 25 मिनट पर खुलेंगे कपाट

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

WATCH LIVE TV

 

 

 

Trending news