कौशाम्बी जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सपा नेता की एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को किया कुर्क
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1188622

कौशाम्बी जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सपा नेता की एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को किया कुर्क

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिला प्रशासन ने सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क कर लिया है. सपा नेता के खिलाफ 2018 में  गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था.

कौशाम्बी जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सपा नेता की एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को किया कुर्क

अली मुक्ता/कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिला प्रशासन ने सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क कर लिया है. सपा नेता के खिलाफ 2018 में  गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था. जिस मामले में सुनवाई करते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने एक करोड़ की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था.  जिस पर कार्रवाई करते हुए एडीएम और सीओ के नेतृत्व में  संपत्ति को कुर्क किया गया.  

ज्ञानवापी पर रूबीना खानम के बयान पर बोले हाजी सलीस- इतिहास का ज्ञान नहीं, सस्ती लोकप्रियता के लिए दे रहीं बयान

 

माना जाता है आजम खां का करीबी 
मंझनपुर चेयरमैन रही हशमी बेगम के बेटे सपा नेता शबीह हैदर मीनू पर 2018 में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसपर सुनवाई करते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है. शबीह हैदर को सपा सरकार में तत्कालीन नगर विकास मंत्री रहे आजम खां का करीबी बताया जा रहा है. आजम खां काफी समय से जेल में है. ऐसे में सपा नेता पर हुई  कार्रवाई को राजनीतिक तरीके से भी जोड़कर देखा जा रहा है. 

अयोध्या बाबरी केस से भी है ज्ञानवापी मामले की सुनवाई करने वाले सुप्रीम कोर्ट के दोनों जजों का कनेक्शन, सुना चके हैं अहम फैसला

पुलिस रिपोर्ट को आधार मानकर की गई कार्रवाई
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक शबीह हैदर उर्फ मीनू रिजवी पर गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियन की विवेचना है, जिसमें पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि गैंग लीडर शबीह हैदर ने वर्ष 2010 के बाद मंझनपुर में आराजी संख्या 1129, 1139, 1140, 1141 और 100 पर अवैध तरीके से कब्जा किया है. जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ दो लाख 91 हजार रुपये है. इस अचल संपत्ति को न्यायहित में कुर्क किया जाना आवश्यक है. एडीएम और सीओ के साथ मंझनपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर कुर्की की कार्रवाई की. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने कार्रवाई की मुनादी कराकर आम जनमानस को भी अवगत कराया.

Watch live TV

Trending news