Happy New Year 2023: 1 जनवरी 2023 यानी नए साल की शुरुआत होने जा रही है. हर कोई चाहता है कि आने वाले साल उसके जीवन में खुशियां लेकर आए. साल के पहले दिन से ही कुछ विशेष काम करने से जीवन में लाभ मिल सकता है. शास्त्रों के मुताबिक अगर इस दिन कुछ खास कार्य करने से पूरे साल सुख, यश, स्वास्थ्य लाभ और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. चलिए जानते हैं, साल के पहले दिन क्या करें और क्या न करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल के पहले दिन क्या करें
- साल के पहले दिन आप घर पर लक्ष्मी-कुबेर यंत्र, लाफिंग बुद्धा, चांदी का हाथी को खरीद सकते हैं, यह शुभ मानी जाती हैं, इनको खरीदने से घर में सुख-शांति आती है, साथ ही ग्रह दोष दूर होता है. इसके अलावा घर पर आंवला, बेलपत्र, आम, तुलसी, मनी प्लांट का पौधा लगा सकते हैं. ये जीवन में समृद्धि लाते हैं. 


Happy New Year 2023 Wishes: नए साल पर ये चुनिंदा मैसेज भेजकर अपनों को दें बधाई


इन चीजों का करें दान


नए साल पर आप गुड़, गर्म कपड़े, अन्न, धन आदि का दान कर सकते हैं. साथ ही जरूरतमंद की मदद करें. मान्यता है कि इससे आपका यश वैभव बढ़ता है. 


नए साल के पहले दिन अपनी राशि के अनुसार करें ये खास उपाय, शानदार रहेगा 2023!


ये काम न करें
- किसी से लड़ाई-झगड़ा न करें, यह नकारात्मक ऊर्जा को जन्म देता है. इसलिए घर-परिवार में खुशी का माहौल बनाए रखें.
-  साल के पहले दिन तामसिक भोजन और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.
-   पहले दिन घर में हर तरफ उजाला रखें, अंधेरा अशुभ माना जाता है.
-  साल के पहले दिन धारदार हथियार जैसे चाकू,तलवार आदि को न खरीदें. इससे जीवन में परेशानियां आती हैं.
-  ईर्ष्या को मन में कभी नहीं लाना चाहिए, सभी के लिए आदर भाव बनाए रखें. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


UP Nagar Nikay Chunav 2022: मेयर, नगरपालिका अध्यक्ष या पार्षद की सैलरी कितनी, जानें प्रचार में लाखों खर्च कर रहे नेताओं का वेतन-भत्ता