E-Shram Card: यूपी बना सबसे ज्यादा आर्थिक सहायता देने वाला राज्य, जानें फायदे
योगी सरकार गरीब मजदूर परिवार के हर उस सदस्य को 500 रुपये दे रही है, जिसकी उम्र 16 साल या इससे ज्यादा है. बता दें यूपी अकेला ऐसा राज्य बना है जहां सबसे ज्यादा ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन किया गया है. इतना ही नहीं इसका लाभ भी सबसे ज्यादा यहीं के लोगों ने लिया है.
E-Shram Card: अगर आप उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के निवासी हैं और अभी तक आपने ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) नहीं बनवाया है तो जल्द बनवा लें. कोरोना काल में कई लोगों की नौकरी छूट गई. इस बीच बहुत से गरीब परिवारों के लिए दो वक्त की रोजी-रोटी चलाना मुश्किल हो गया था. इस सब को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ई-श्रम कार्ड की सुविधा लागू की, ताकि गरीब लोगों को आर्थिक सहायता मिल सके. देश में कोरोना (Corona) के बाद अब इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने दस्तक दे दी है. इसके साथ ही कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी होने लगी है. इसी को देखते हुए योगी सरकार प्रदेश के मजदूरों को प्रतिमाह 500 रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है.
यूपी में दी गई सबसे ज्यादा आर्थिक सहायता
योगी सरकार गरीब मजदूर परिवार के हर उस सदस्य को 500 रुपये दे रही है, जिसकी उम्र 16 साल या इससे ज्यादा है. बता दें यूपी अकेला ऐसा राज्य बना है जहां सबसे ज्यादा ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन किया गया है. इतना ही नहीं इसका लाभ भी सबसे ज्यादा यहीं के लोगों ने लिया है. यूपी में ज्यादातर लोग खेती करते हैं, या फिर रिक्शा चलाने, रेहड़ी लगाने और दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं. ऐसे में सरकार इन परिवारों को आर्थिक मदद दे रही है.
गाजियाबाद में आज से शुरू हुई इलेक्ट्रिक बस, यात्रियों की सुविधा का रखा खास गया ध्यान
यह मिल सकते हैं लाभ
जो मजदूर ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड है और इसकी पात्रता पर पूरी तरह खरे-उतरते हैं उन्हें सरकार की ओर से 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा दिया जाता है. श्रमिकों के लिए सरकार की ओर से लाई जाने वाली किसी भी सुविधा का सीधा लाभ मिल सकेगा. भविष्य में पेंशन की सुविधा मिल सकती है. मातृत्व लाभ के तहत गर्भवती महिला कर्मचारी और उसके बच्चों के लिए सरकार की ओर से भरण-पोषण और रखरखाव की व्यवस्था की जाएगी. घर बनाने के लिए उपयुक्त धनराशि, बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद और कौशल उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी.
ई-श्रम कार्ड के लिए यह पात्रता जरूरी
देश के किसी भी कोने में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला श्रमिक ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और सरकार की ओर से मिलने वाली योजना का लाभ ले सकता है. इसके अलावा ई-श्रम कार्ड बनावाने के लिए 16 से 59 साल तक की उम्र होना अनिवार्य है. इससे कम या ज्यादा उम्र का व्यक्ति इस कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकता. इतना ही नहीं अगर कोई असंगठित क्षेत्र में काम करता है और इनकम टैक्स का भुगतान करता है तो वह भी इस कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकता. ईएसआईसी (ESIC), ईपीएफओ (EPFO) और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National Pension System) की सुविधा लेने वाला श्रमिक इसके लिए आवेदन नहीं कर सकता.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
e-SHRAM पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक बेवसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद होम पेज पर ‘Register on e-SHRAM’ लिंक पर क्लिक करें. यहां आधार से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें. इसके बाद आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
WATCH LIVE TV