Eid Al-Fitr 2022: इन प्यार भरे मैसेज से करें अपनों को विश, साथ मनाएं ईद की खुशी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1170413

Eid Al-Fitr 2022: इन प्यार भरे मैसेज से करें अपनों को विश, साथ मनाएं ईद की खुशी

Eid Mubarak Shayari Message: अपने घरवालों को, दोस्तों को, ऑफिस के लोगों को और पार्टनर को इन मैसेज से विश करें ईद. प्यार भरे मैसेज देखें यहां...

Eid Al-Fitr 2022: इन प्यार भरे मैसेज से करें अपनों को विश, साथ मनाएं ईद की खुशी

Eid Mubarak Shayari: ईद के पर्व के लिए कई दिनों से ही मुस्लिम समुदाय में उत्सुक्ता और खुशी का माहौल है. अब ईद के चांद का दीदार पूरी दुनिया कर रही है. यह त्योहार मुस्लिम समुदाय के सबसे खास त्योहारों में से एक है. प्रेम और भाईचारे का प्रतीक यह पर्व कई सारी खुशियां और अपनों का प्यार लेकर आता है. इसी के तहत आज हम आपको बताएंगे कि अपनों के साथ कैसे मिठाई के साथ इस त्योहार की खुशियां बांटें. 

आप जानते हैं कि पूरे एक महीने रोजा रखने के बाद ईद का पर्व आता है. लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं, मुंह मीठा करते हैं और प्रेम से लोगों के घर जाते हैं. लेकिन, अब बहुत हद तक हर त्योहार की तरह यह त्योहार भी आमने-सामने से ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर मनाने लगे हैं. मीम और पोस्ट डालना, शायरियों से बधाइयां देना और तस्वीरें शेयर कर लोग एक दूसरे को पैगाम भेजते हैं.

Viral Jokes: राहुल ने बॉस से मांगी छुट्टी, फिर जो हुआ सुनकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

इसलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे मैसेज के बारे में, जिन्हें आप अपनों को भेजकर ईद की प्यारी सी बधाई दे सकें-

1. सदा हंसते रहो, जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.
ईद मुबारक

2. ईद का चांद तुम ने देख लिया
चांद की ईद हो गई होगी
इदरीस आज़ाद

3. दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता,
पास आकर गले न मिल पाएंगे,
पर दूर से ही दिल तो मिलाएंगे.
ईद मुबारक

4. ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है
क़मर बदायुनी

5. देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमां का चांद है तू मेरा चांद है
अज्ञात

WATCH LIVE TV

Trending news