लखनऊ, मथुरा, चंडीगढ़ समेत यह आठ ट्रेनें निरस्त, यात्रीगण घर से निकलने से पहले देखें लें Train List
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1750807

लखनऊ, मथुरा, चंडीगढ़ समेत यह आठ ट्रेनें निरस्त, यात्रीगण घर से निकलने से पहले देखें लें Train List

Cacelled Trains from Lucknow: लखनऊ, मथुरा, चंडीगढ़ समेत आठ ट्रेनों को 30 जुलाई से निरस्त किया गया है. इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आइए आपको बताते हैं इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट.

Train (File Photo)

Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. आने वाली 30 जून से आठ ट्रेनें निरस्त होने वाली हैं. दरअसल, रेल से सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के ऐगवां स्टेशन पर लूप लाइन का निर्माण कार्य होना है. काम में देरी न हो इसके लिए आठ ट्रेनों को रद्द किया गया है. इनमें लखनऊ, कानपुर और चंडीगढ़ समेत कई ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा तीन ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी. आपको बता दें ट्रेन से हर रोज करोड़ों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं. ट्रेन का सफर सबसे आरामदायक और कम खर्चीला माना जाता है. 

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

जानकारी के मुताबिक लखनऊ से चलने वाली गाड़ी संख्या 15011 लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 30 जून से तीन जुलाई के बीच निरस्त रहेगी. लखनऊ से चलने वाली ट्रेन नंबर 12583 लखनऊ जंक्शन- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस दो जुलाई से चार जुलाई के बीच निरस्त रहेगी. 30 जून से चार जुलाई तक लखनऊ से चलने वाली गाड़ी संख्या 22453 लखनऊ जंक्शन - मथुरा कैंट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. इसके साथ ही बनारस से चलने वाली गाड़ी ट्रेन नंबर 15119 बनारस - देहरादून एक्सप्रेस 30 जून से तीन जुलाई तक नहीं चलेगी.

गुरु पूर्णिमा मेले के लिए चलाई जाएंगी यह स्पेशल ट्रेनें, ताज एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें रहेंगी निरस्त, देखें पूरी लिस्ट

चंडीगढ़ से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 15012 चंड़ीगढ़ - लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस एक जुलाई से चार जुलाई तक बंद रहेगी. वहीं, लखनऊ से आनंद विहार तक चलने वाली गाड़ी संख्या 12584 लखनऊ जंक्शन - आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन दो से चार जुलाई तक निरस्त रहेगी. मथुरा सिटी से चलने वाली ट्रेन नंबर 22454 मथुरा कैंट - लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन एक जुलाई से पांच जुलाई तक निरस्त रहेगी. इसके अलावा देहरादून से बनारस के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15120 देहरादून - बनारस एक्सप्रेस ट्रेन एक से चार जुलाई तक नहीं चलेगी. 

यूपी पुलिस के दो जवानों ने नाले में गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, देखें Video

 

Trending news