Kanpur Train route: कानपुर से चलने वाली इन 8 ट्रेनों का बदलेगा रूट, नोट कर लें नाम और टाइमिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1822775

Kanpur Train route: कानपुर से चलने वाली इन 8 ट्रेनों का बदलेगा रूट, नोट कर लें नाम और टाइमिंग

Kanpur train route : झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म चार में मरम्मत का काम चल रहा है. इस वजह से कुछ गाड़ियों को निरस्त और 10 जोड़ी ट्रेनों का रूट बदल कर चलाने का फैसला लिया गया है.

Kanpur Train route: कानपुर से चलने वाली इन 8 ट्रेनों का बदलेगा रूट, नोट कर लें नाम और टाइमिंग

कानपुर : यदि आप कानपुर से ट्रेन की यात्रा की तैयारी में हैं तो नई समय सारणी और रूट का ध्यान रखें. यहां कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि कानपुर से होकर झांसी की ओर चलने वाली 8 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म चार में वॉशेबल एप्रन का काम चल रहा है. इस वजह से कुछ गाड़ियों को निरस्त और 10 जोड़ी ट्रेनों का रूट बदल कर चलाने का फैसला लिया गया है. नये रूट के मुताबिक गाड़ी संख्या 15101- छपरा एलटीटी एक्सप्रेस 22 अगस्त से 19 सितंबर तक प्रयागराज, गोविंदपुरी, झांसी, ललितपुर के स्थान पर प्रयागराज, मानिकपुर, खजुराहो, ललितपुर होकर चलेगी.

गाड़ी संख्या 15102- एलटीटी छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 अगस्त से 21 सितंबर तक बिना ललितपुर झांसी के स्थान पर ललितपुर-खजुराहो-मानिकपुर से होकर प्रयागराज चलेगी.  01820/01819 ललितपुर-बीना-ललितपुर स्पेशल ट्रेन 21 अगस्त से 24 सितंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. 

यह भी पढ़ें: वीआईपी गाड़ियों में हूटर की जगह बजेगी बांसुरी, जानें क्या है नितिन गडकरी का प्लान

इन ट्रेनों का बदला रूट

19053 – सूरत मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त से 22 सितंबर तक गुना बीना झांसी ग्वालियर की जगह गुना-शिवपुरी होते हुए ग्वालियर चलेगी.
15046- ओखा गोरखपुर सप्ताहिक एक्सप्रेस 20 अगस्त से 17 सितंबर तक गुना बीना झांसी ग्वालियर के स्थान पर शिवपुरी-ग्वालियर होते हुए चलेगी.
09465- अहमदाबाद डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त से 22 सितंबर तक गुना बीना झांसी कानपुर के स्थान पर गुना-शिवपुरी-ग्वालियर-भिंड-इटावा होते हुए कानपुर की ओर चलेगी.
09466- डिब्रूगढ़ अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस बी 21 अगस्त से 18 सितंबर तक कानपुर से झांसी बीना गुना के स्थान पर दूसरे रास्ते इटावा-भिंड-ग्वालियर होते हुए शिवपुरी गुना होकर चलेगी.
11123- ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 21 अगस्त से 24 सितंबर तक ग्वालियर डबरा झांसी कानपुर के स्थान पर ग्वालियर-भिंड-इटावा होते हुए कानपुर की ओर चलेगी.
11124- बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस 20 अगस्त से 23 सितंबर तक कानपुर झांसी डबरा ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर होकर चलेगी.

वहीं 14319 इंदौर-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन (24 व 31 अगस्त के साथ 7,14 तथा 21 सितंबर) को बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित रूट बीना-गुना-ग्वालियर होकर किया जाएगा. रेल प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता कर यात्रा शुरू करें.

Watch: सैर पर निकले युवक पर सरेराह फायरिंग, सामने आया हमले का CCTV VIDEO

Trending news