Saharanpur News: भाई से भाई को मिला धोखा, छोटे भाई के कागजों पर आठ महीने सिंगापुर में की मौज पर दबोचा गया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1785639

Saharanpur News: भाई से भाई को मिला धोखा, छोटे भाई के कागजों पर आठ महीने सिंगापुर में की मौज पर दबोचा गया

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां छोटे भाई के डाक्यूमेंट का फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर एक युवक सिंगापुर पहुंच गया. इसके बाद वहां पर आठ महीने रहकर बिल्डिंग सर्विस मैनेजमेंट का कोर्स करने लगा.

Saharanpur News: भाई से भाई को मिला धोखा, छोटे भाई के कागजों पर आठ महीने सिंगापुर में की मौज पर दबोचा गया

नीना जैन/सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां छोटे भाई के डाक्यूमेंट का फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर एक युवक सिंगापुर पहुंच गया. इसके बाद वहां पर आठ महीने रहकर बिल्डिंग सर्विस मैनेजमेंट का कोर्स करने लगा. जैसे ही युवक सिंगापुर से वापस भारत लौटा, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 

बनवाया फर्जी पासपोर्ट 
यूपी के सहारनपुर जिले के बड़गांव में हैरान कर देने वाली घटना सामने आया है, जहां छोटे भाई गौतम के डॉक्यूमेंट को स्कैन कर फर्जी आधार कार्ड बनवाया और बाद में आधार कार्ड पर अपनी फोटो भी लगा ली. इसके बाद आधारकार्ड का इस्तेमाल कर फर्जी पासपोर्ट भी बनवा लिया. फर्जी पासपोर्ट बनवाने के बाद सचिन बिल्डिंग सर्विस मैनेजमेंट की पढ़ाई की पढ़ाई करने भारत से सिंगापुर चला गया. सचिन करीब आठ महीने तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसी को चकमा देकर सिंगापुर में ही रहता रहा.

गौतम ने दी पुलिस को सूचना 
मिली जानकारी के मुताबिक गौतम ने अपना पासपोर्ट बनवाना चाहा तब पता चला कि उसका पासपोर्ट बना हुआ रिकॉर्ड में दिखाई दे रहा था. गौतम ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी. मामला संज्ञान में लेकर पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो चौंकाने वाली बात सामने आई. छानबीन में पता चला कि गौतम के बड़े भाई ने ही उसके डॉक्यूमेंट को स्कैन कराकर फर्जी पासपोर्ट बनवा रखा है और उसी पासपोर्ट से वो बिल्डिंग सर्विस मैनेजमेंट का कोर्स करने भारत से सिंगापुर गया है. 

Agra Flood: यमुना का रौद्र रूप देख घबरा रहे लोग, रिहायशी इलाकों तक पहुंचा बाढ़ का पानी: Watch Video

Trending news