ENG vs IRE: लॉर्ड्स में आज से शुरू होगा आयरलैंड-इंग्लैंड टेस्ट मैच, जानिए कब और कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1720016

ENG vs IRE: लॉर्ड्स में आज से शुरू होगा आयरलैंड-इंग्लैंड टेस्ट मैच, जानिए कब और कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

ENG vs IRE Test Live Streaming: 1 जून यानी आज से इंग्लैंड और आयरलैंड की टीम के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा. जानिए भारत में इस मैच की लाइव लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं. 

ENG vs IRE: लॉर्ड्स में आज से शुरू होगा आयरलैंड-इंग्लैंड टेस्ट मैच, जानिए कब और कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

ENG vs IRE Test Live Streaming: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 1 जून यानी आज से पहला और एक मात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर आमने-सामने होंगी. इंग्लैंड की कमान जहां बेन स्टोक्स के हाथ में है. वहीं आयरिश टीम की कप्तानी एंड्रयू बालबर्नी संभाल रहे हैं. यहां जानिए इस मुकाबले से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल. 

प्रैक्टिस मैच में आयरलैंड ने दर्ज की थी जीत
तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में आयरलैंड की टीम ने एसेक्ट को 10 विकेट से शिकस्त दी थी. पहले बैटिंग करते हुए एसेक्स की टीम ने 343 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आयरलैंड ने पहली पारी में 419 ठोक दिए. जबकि एसेक्स ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 307 रन बनाए. जिसके जवाब में आयरिश टीम ने बना विकेट खोए 232 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया.  

आज के मुकाबले की डिटेल
इंग्लैंड और आयरलैंड की टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. 2018 में टेस्ट टीम का दर्जा हासिल करने वाली आयरलैंड की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 1 टेस्ट मैच 2019 में इसी लॉर्ड्स के मैदान खेला है. जहां मेजबान टीम ने 143 रनों से जीत दर्ज की थी. 

कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा भारत में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिप एप पर देखी जा सकती है. 

इंग्लैंड टीम
हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), ओली पोप, क्रिस वोक्स, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जैक लीच, डैनियल लॉरेंस , जोश टोंग, मैथ्यू पॉट्स.

आयरलैंड टीम
हैरी टेक्टर, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, कर्टिस कैम्फर, फिओन हैंड, पीटर मूर, लॉरकन टकर (विकेटकीपर), जेम्स मैक्कलम, मार्क अडायर, एंडी मैकब्रिन, जॉर्ज डॉकरेल, क्रेग यंग, ​​ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू फोस्टर , थॉमस मेयस. 

Trending news